किसानों के समर्थन में आज भूख हड़ताल पर बैठेंगे लोक भलाई मंच के सदस्य

। लोक भलाई मंच पंजाब की बैठक कंपनी बाग में राकेश कुमार हांडा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 12:08 AM (IST)
किसानों के समर्थन में आज भूख हड़ताल पर 
बैठेंगे लोक भलाई मंच के सदस्य
किसानों के समर्थन में आज भूख हड़ताल पर बैठेंगे लोक भलाई मंच के सदस्य

संवाद सहयोगी, अमृतसर

लोक भलाई मंच पंजाब की बैठक कंपनी बाग में राकेश कुमार हांडा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 23 दिसंबर को भंडारी पुल पर किसान संघर्ष के समर्थन में मंच के सदस्य सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बैठक में बलबीर सिंह झामका, बलदेव सिंह वेरका, बलविदर सिंह दुधाला, जोगिदर लाल, बलबीर सिंह मूधल, हरीश कैले, विजय कुमार, सतपाल सिंह गिल, कुलदीप सिंह मौजूद थे। डा. वेरका ने किसानों के समर्थन में दिल्ली में दिया धरना पंजाब कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक डा. राजकुमार वेरका मंगलवार को नई दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंचे। वह कृषि सुधार कानून के विरोध में कई दिन से धरना दे रहे हरियाणा व पंजाब के सांसदों से मिले और उनके धरने में शामिल हुए।

डा. वेरका ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है। इस दौरान धरने में सांसद जसबीर सिंह गिल डिपा, विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन दिनेश बस्सी, अमृतसर से पार्षद राजकंवलप्रीत सिंह लकी, किशन कुमार कुक्कू सहित अन्य सांसद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दे जनता : एसएचओ खलचियां थाना के एसएचओ सरवन पाल सिंह रंधावा ने पुलिस-पब्लिक मीटिग में जनता से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग देने की मांग की है। उन्होंने नशे का धंधा करने वालों को चेतावनी दी है कि वे सुधर जाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस मुलाजिमों को भी अपनी ड्यूटी तनदेही से करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह असामाजिक तत्वों के बारे में सटीक जानकारी पुलिस को मुहैया करवाएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी