एसडीओ साहब, बिजली की नंगी तारें डाल रही खतरे में जान

सब अर्बन सर्किल के अंतर्गत साउथ सब डिवीजन के विभिन्न हिस्सों में बिजली की ढीली तारें और बिजली मीटरों के खुले पिल्लर बाक्स हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:00 AM (IST)
एसडीओ साहब, बिजली की नंगी तारें डाल रही खतरे में जान
एसडीओ साहब, बिजली की नंगी तारें डाल रही खतरे में जान

हरदीप रंधावा, अमृतसर : सब अर्बन सर्किल के अंतर्गत साउथ सब डिवीजन के विभिन्न हिस्सों में बिजली की ढीली तारें और बिजली मीटरों के खुले पिल्लर बाक्स हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। इन्हें कसने के लिए पावरकाम विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा। लगता है विभाग हादसे का इंतजार कर रहा है।

एयरपोर्ट रोड स्थित साउथ सब डिवीजन का मुख्य कार्यालय चार किराये के कमरों में चलता है, जहां उनकी दीवारों के आसपास बिजली की नंगी तार लटक रही हैं। ये तारें विभागीय उपभोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। जब भी सरकारी छुट्टियों के बाद साउथ सब डिविजन में विभाग के उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए पहुंचते हैं, तो उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें लग जाती हैं। अपनी आंखों के सामने वाले बिजली के जोड़ भी नहीं करते कवर

साउथ सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ती हाउसिग बोर्ड कालोनी, संजय गांधी कालोनी व नई आबादी के विभिन्न हिस्सों में कई जगह बिजली मीटरों के पिल्लर बक्से लगे हुए हैं। इनके आसपास बिजली के ढीले तार और पिल्लर बाक्स के पास तारों के नंगे जोड़ व खुले पिल्लर बाक्स में लगे मीटरों के तार सरेआम हादसों को बुलावा देते हैं। कई बार हीट की वजह से बक्सों में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। जगह-जगह लटकते बिजली के तारों को ऊपर उठाना मुनासिब नहीं समझा है। यदि ऐसा है, तो सब डिवीजन के कार्यालय में जगह जगह बिखरी तारों के नंगे जोड़ों को कवर करने के लिए कौन हाथ बढ़ाएगा। लोग बोले, कई बार कहा पर समस्या का हल नहीं हुआ

नई आबादी सोनू अटवाल का कहना है कि बिजली घर की दीवारों के साथ लटकती नंगे बिजली के जोड़ों वाले तार उठाने के लिए कई बार पावरकाम के कर्मचारियों को अपील की गई है, मगर कोई सुनवाई नहीं होती। वहीं इलाके के बबलू चीदा का कहना है कि बिजली घर में जगह-जगह लटकते बिजली के नंगे तार कर्मचारियों को दिखाई नहीं देते हैं, तो सब डिवीजन में जगह-जगह ढीले व नंगे बिजली के तार उठाने में पावरकाम के कर्मचारी क्या प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पावरकाम को इस समस्या के हल के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। एसडीओ बोले, जोड़ों को करवाएंगे कवर

साउथ सब डिवीजन के कार्यकारी सब डिवीजनल अधिकारी (एसडीओ) महिदरपाल का कहना है कि मामला आपकी मार्फत ध्यान में आया है, क्योंकि सब डिवीजन में कर्मचारियों की कमी है, जिसके चलते काम करने में देरी हो जाती है। सब डिवीजन में जहां-जहां बिजली की ढीली तारें या नंगे जोड़ हैं, उन्हें पहल के आधार पर कवर करवाया जाएगा, ताकि होने वाली घटना से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी