अठवाल में बिजली गिरने से ट्यूबवेल के कमरे में लगी आग, छत गिरी

गांव अठवाल में सुबह बिजली गिरने से एक किसान के ट्यूबवेल के कमरे में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 01:30 AM (IST)
अठवाल में बिजली गिरने से ट्यूबवेल के कमरे में लगी आग, छत गिरी
अठवाल में बिजली गिरने से ट्यूबवेल के कमरे में लगी आग, छत गिरी

संस, मजीठा: गांव अठवाल में सुबह बिजली गिरने से एक किसान के ट्यूबवेल के कमरे में आग लग गई। तनवीर पाल सिंह निवासी गांव अठवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह बादल गरजने और तेज बारिश के कारण वह अपने खेतों में नहीं गए। गांव वासियों से पता चला कि उनके खेतों में ट्यूबवेल वाले कमरे पर बिजली गिरने के कारण ट्यूबवेल के स्टार्टर से भयानक आग लगी हुई थी। आग लगने से कमरे की दीवार में दरार आ गई और छत भी गिर गई। इस हादसे में कमरे में रखे सब्जी के 300 क्रेट भी जल गए। कई स्कूलों में भरा पानी

झमाझम हुई बारिश ने सरकारी स्कूलों के कैंपस पानी से लबालब कर दिए। जलभराव की समस्या से निजी स्कूल प्रबंधक भी जूझते देखे गए। लेकिन निजी स्कूलों का ड्रेनेज सिस्टम कामयाब होने के कारण उन्हें इस समस्या से कुछेक घंटों के बाद राहत मिल गई। लेकिन जलभराव सरकारी स्कूलों में रहा। स्कूल के क्लास रूम तक पानी पहुंचने के कारण बच्चों व अध्यापकों को बचाव के लिए स्कूल में ही सुरक्षित जगह तलाशनी पड़ी। सरकारी स्कूल गुमानपुरा, बासरके, भैणी, सहसरा, जेठूवाल, चविडा देवी, घन्नुपुर, काले, छेहरटा सहित कई स्कूलों में जलभराव देखा गया।

chat bot
आपका साथी