बजरंगी सेना ने श्री हनुमान मंदिर में नतमस्तक हो त्यागे लंगूर वाले वस्त्र

श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री बड़ा हनुमान मंदिर में चले दस दिवसीय लंगूर मेले के अंतिम दिन लंगूर बने बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ श्री हनुमान दरबार में नतमस्तक होकर लंगूर वाले वस्त्र त्यागे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:28 PM (IST)
बजरंगी सेना ने श्री हनुमान मंदिर में नतमस्तक हो त्यागे लंगूर वाले वस्त्र
बजरंगी सेना ने श्री हनुमान मंदिर में नतमस्तक हो त्यागे लंगूर वाले वस्त्र

संवाद सहयोगी, अमृतसर: श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री बड़ा हनुमान मंदिर में चले दस दिवसीय लंगूर मेले के अंतिम दिन लंगूर बने बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ श्री हनुमान दरबार में नतमस्तक होकर लंगूर वाले वस्त्र त्यागे।

श्री बड़ा हनुमान मंदिर में सुबह से लंगूर बने बच्चे अपने माता-पिता के साथ दरबार में पहुंचने शुरू हो गए। श्री गिरिराज सेवा संघ के चेयरमैन संजय मेहरा ने बताया कि लंगूर बने बच्चों, उनके माता-पिता व मंदिर के सेवादारों की ओर से किसी भी तरह की गलती की क्षमायाचना के लिए मंदिर में हवन यज्ञ करवाया गया। हवन यज्ञ में अमन कालिया, किशोर कुमार, अनिल भाटिया, बाबा फकीर नाथ, विजय मेहरा आदि मौजूद थे। श्री रामलीला कमेटियों के कलाकारों ने किया स्नान

महानगर में होने वाली श्री रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों ने श्री रामलीला के समापन के बाद सोमवार को श्री रामतीर्थ में स्नान करके दरबार में हाजिरी भर कर क्षमायाचना की। चांद सूरज नाटक कला केंद्र मोहकमपुरा के प्रधान अवतार चंद ने बताया कि यह धार्मिक परंपरा है कि श्री रामलीला समाप्त होने के बाद कलाकार तीर्थ में पहुंच कर स्नान करके पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर अश्वनी कुमार, संदीप सिंह लाडी, हरजिदर सिंह, करणजीत सिंह, वरुण, लाल सिंह, नवजोत सिंह, रहाुल कुमार, रमन कुमार, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी