लंगाह ने दोबारा की जत्थेदार अकाल तख्त से अपील, मुझे पंथ में शामिल किया जाए

पूर्व कैबिनेट मंत्री और एसजीपीसी के पूर्व सदस्य सुच्चा सिंह लंगाह पिछले 101 दिनों से लगातार सुबह श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचकर अरदास करते हैं कि वाहेगुरु उन पर मेहर करें और अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार उनको पंथ में दोबारा शामिल करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:23 PM (IST)
लंगाह ने दोबारा की जत्थेदार अकाल तख्त से अपील, मुझे पंथ में शामिल किया जाए
लंगाह ने दोबारा की जत्थेदार अकाल तख्त से अपील, मुझे पंथ में शामिल किया जाए

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पूर्व कैबिनेट मंत्री और एसजीपीसी के पूर्व सदस्य सुच्चा सिंह लंगाह पिछले 101 दिनों से लगातार सुबह श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचकर अरदास करते हैं कि वाहेगुरु उन पर मेहर करें और अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार उनको पंथ में दोबारा शामिल करें। लंगाह हर रोज अकाल तख्त साहिब पर पहुंच सुखमणि साहिब का पाठ कर रहे हैं। रविवार लंगाह ने एक बार फिर मीडिया का सहारा लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील की है कि उनकी गलती को माफ करके उनको सिख पंथ में शामिल किया जाए। लंगाह ने कहा कि वह काफी बार लिखित रूप में अकाल तख्त साहिब से अपील कर चुके हैं कि उनको पंथ में वापिस लिया जाए। उनकी ओर से जो गलती हुई है वह उस गलती के लिए माफी मांगते हैं और इसके लिए अकाल तख्त साहिब की ओर से जो भी सजा सुनाई जाएगी उसे स्वीकार करते हैं। लंगाह ने कहा कि उसके बुजुर्ग माता-पिता भी अकाल तख्त साहिब पर लिखित रूप में माफी के लिए अपील कर चुके है। उन्होंने कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के हर हुक्म को स्वीकार करेंगे।

उल्लेखनीय है कि लंगाह ने अमृतधारी होने के बावजूद एक गैर महिला से शारीरिक संबंध बनाए थे। इसकी वीडियो वायरल हुई थी।

chat bot
आपका साथी