छत से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आने से महिला की मौत

गुरु नानक एवेन्यू में एक घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की (लो टेंशन) तारों की चपेट में आने से शनिवार की शाम महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:00 AM (IST)
छत से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आने से महिला की मौत
छत से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आने से महिला की मौत

जागरण संवाददाता, छेहरटा (अमृतसर): गुरु नानक एवेन्यू में एक घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की (लो टेंशन) तारों की चपेट में आने से शनिवार की शाम महिला की मौत हो गई। परिवार ने बताया कि नमिता रानी (50) कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी कि वह तारों की चपेट में आ गई। घटना के बाद इलाके में दहशत है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने ढाई साल पहले गुरु नानक एवेन्यू में घर खरीदा था। परिवार में तीन बेटियां और बेटा हैं। बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा चलता है। पत्नी और बच्चियां अकसर कपड़े सुखाने के लिए घर की छत पर जाकर तार पर डाल देती थीं। रविवार की दोपहर बेटियों और पत्नी ने मिलकर कपड़े धोए और फिर नमिता कपड़ों वाली बाल्टी लेकर छत पर सुखाने के लिए चली गई। जैसे ही वह कपड़ों को तार पर डाल रही थी कि घर के उपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गई। शोर सुनकर सारा परिवार छत पर पहुंचा। वहां नमिता झुलस चुकी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे कई पुरात्न इलाके हैं जहां पर तारें लोगों के घर की छत के ऊपर से गुजरती हैं और लोगों की जान को खतरा रहता है। लोग कई बार पावरकाम से मांग कर चुके हैं कि इन तारों का यहां से हटाकर शिफ्ट किया जाए पर उनकी एक नहीं सुनी गई। अब इस हादसे के बाद लोग सहम गए हैं।

chat bot
आपका साथी