शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सजाया नगर कीर्तन

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा गुरु के महल तक नगर कीर्तन सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:59 PM (IST)
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सजाया नगर कीर्तन
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सजाया नगर कीर्तन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा गुरु के महल तक नगर कीर्तन सजाया गया। हेडग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने अरदास के उपरांत गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को फूलों के साथ सजी पालकी में सुशोभित किया। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिदंर सिंह धामी ने कहा कि गुरु साहिब ने धर्म की रक्षा के लिए शहादत देकर विश्व भर के लोगों के मन से डर दूर किया। गुरु साहिब की शहादत सिखों के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। वहीं नगर कीर्तन के दौरान गतका और बैंड पार्टियों सहित बड़ी संख्या में संगत भी शामिल हुई। नगर कीर्तन का संगत की ओर से जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन श्री गुरु रामदास निवास, चौक परागदास, चौक मन्ना सिंह, चौक करोड़ी, चौक बाबा साहिब, गुरुद्वारा बाबा अटल राए, गलियारा, गुरुद्वारा कौलसर साहिब, आटा मंडी, बाजार बांसा, बाजार पापड़ा, बाजार काठियां, गुरु बाजार से होता हुआ गुरुद्वारा गुरु के महिल में पहुंचकर संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी