खालसा मैनेजमेंट एलुमनी एसो ने ट्ररूडो व जगमीत की जीत पर जताई खुशी

खालसा कालेज गवर्निग कौंसिल ने लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कनाडा में लगातार तीसरी जीत पर खुशी का इजहार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:42 PM (IST)
खालसा मैनेजमेंट एलुमनी एसो ने ट्ररूडो व जगमीत की जीत पर जताई खुशी
खालसा मैनेजमेंट एलुमनी एसो ने ट्ररूडो व जगमीत की जीत पर जताई खुशी

जासं, अमृतसर (वि.): खालसा कालेज गवर्निग कौंसिल ने लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कनाडा में लगातार तीसरी जीत पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के प्रधान जगमीत सिंह को पार्टी की ओर से 27 सीटें जीतने पर बधाई देते हुए उम्मीद की है कि वह आने वाली ट्रूडो सरकार का मुख्य हिस्सा होंगे। कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि ट्रूडो व उनका मंत्रिमंडल कनाडा में विकास की नई इबारत लिखेगा। इस नतीजे से सिख समुदाय बहुत खुश है। खालसा कालेज ग्लोबल अलुमनी एसोसिएशन के कनवीनर व कौंसिल सदस्य डा. दविदर सिंह छीना ने उनकी पार्टी के उम्मीदवार सरी न्यूटन से तीन पंजाबी मूल के संसद सदस्य जिनमें एतिहासिक खालसा कालेज के पूर्व विद्यार्थी सुक्ख धालीवाल, ब्रैंपटन से सांसद सोनिया सिद्धू जिनके पिता कालेज के विद्यार्थी रहे हैं, के अलावा पंजाब के सरी सेंट्रल से संसद सदस्य रणदीप सिंह सराय ने जीत हासिल करके सिखों का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह केसीजीएए के लिए मान वाली बात है कि कालेज के पूर्व विद्यार्थी सुख धालीवाल ने पांचवीं बार चुनाव जीता है। डा. छीना ने कहा कि खालसा मैनेजमेंट ट्रूडो व उनके साथियों को अमृतसर व खालसा कालेज आने का आमंत्रण देगी। अलुमनी एसोसिएशन के पैटर्न मुखविदर सिंह छीना, करतार सिंह पहलवान, भुपिदर सिंह हालेंड, हरप्रीत सिंह भट्टी, डीएस रटौल ने भी ट्रूडो व जगमीत को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी