खालसा कालेज ने ओवर आल चैंपियन ट्राफी पर किया कब्जा

ऐतिहासिक खालसा कालेज ने जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवर आल ट्राफी जीत ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST)
खालसा कालेज ने ओवर आल चैंपियन ट्राफी पर किया कब्जा
खालसा कालेज ने ओवर आल चैंपियन ट्राफी पर किया कब्जा

संवाद सहयोगी, अमृतसर : ऐतिहासिक खालसा कालेज ने जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवर आल ट्राफी जीत ली है। इस मौके पर खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने विजेता टीम का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर छीना ने कालेज प्रिसिपल डा. महल सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा की।

छीना ने कहा कि खालसा कालेज ने 131 वर्षीय इतिहास के दौरान देश को कई अनमोल हीरे प्रदान किए हैं, जिन्होंने समाज में अपने माता पिता व कालेज का नाम रोशन किया है। क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह, अदाकार प्रवीण कुमार, अमरिदर गिल, पहलवान करतार सिंह, मेजर जनरल गुरबख्श सिंह, प्रताप सिंह कैरो आदि ऐसे कई हीरे खालसा कालेज की देन है।

इस अवसर पर कालेज प्रिसिपल डा. महल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के ए डिवीजन की ओवर आल चैंपियन ट्राफी पर कब्जा करते हुए जीत हासिल की। जबकि बी डिवीजन की ओवर आल चैंपियन ट्राफी एसडीएसपीएम कालेज फार वूमैन रइया ने जीती।

उन्होंने कहा कि उक्त फेस्टिवल के दौरान तीस से अधिक मुकाबले में अलग अलग कालेजों के विद्यार्थी कलाकारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कालेज की टीम ने भंगड़ा, झूमर, ग्रुप शबद, वन एक्ट प्ले, स्किट, मिमिक्री, वार कविशरी, गजल, फोक डांस आदि 16 अलग अलग मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में कालेज ने आठ प्रस्तुति में दूसरा और पांच में तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रिसिपल डा. महल सिंह ने युवक कल्याण विभाग के मुखी दविदर सिंह, डा. सुरजीत कौर, डा. दीपक देवगण द्वारा विद्यार्थियों को करवाई गई सख्त मेहनत व फेस्टिवल के समय निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रिसिपल डा. महल सिंह ने टीम का कालेज में स्वागत करते हुए उनके साथ यागदारी तस्वीर करवाते हुए सभी का मुंह मीठा करवाया।

chat bot
आपका साथी