खालसा कालेज व रामानुजन कालेज ने संयुक्त रूप से फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम करवाया

खालसा कालेज के इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल व टीचिग लर्निंग सेंटर रामानुजन कालेज नई दिल्ली की ओर से संयुक्त तौर पर एक महीने का फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:28 PM (IST)
खालसा कालेज व रामानुजन कालेज ने संयुक्त रूप से फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम करवाया
खालसा कालेज व रामानुजन कालेज ने संयुक्त रूप से फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम करवाया

संवाद सहयोगी, अमृतसर : खालसा कालेज के इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल व टीचिग लर्निंग सेंटर रामानुजन कालेज नई दिल्ली की ओर से संयुक्त तौर पर एक महीने का फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया। कालेज प्रिसिपल डा. महल सिंह समारोह के विशेष मेहमान थे। प्रिसिपल महल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रोग्राम मिनस्टरी आफ एजूकेशन भारत सरकार के पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन आन टीचर एंड टीचिग प्रोग्राम के तहत 18 अगस्त तक आन लाइन मोड पर करवाया जा रहा है। यह प्रोग्राम हायर एजूकेशन संस्थाओं म ें नए भर्ती हुए अध्यापकों को प्रशिक्षण व ट्रेनिग के लिए लगाया जा रहा है। इसमें देश भर से एक हजार से अधिक कालेज व यूनिवर्सिटी अध्यापक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में डा. पृथ्वी यादव, डायरेक्टर जयपुरिया इंस्टीट्यूट इंदौर, मुख्य मेहमान थे।

डा. एसपी अग्रवाल प्रिसिपल रामानुजन कालेज व डायरेक्टर टीचिग लर्निंग सेंटर ने सारे मेहमानों व अध्यापकों का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी