खालसा कालेज अमृतसर व एसडीएसपीएम कालेज फार वूमेन रइया बने चैंपियन

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में आयोजित छठे चरण के युवक मेले की ए डिवीजन में ओवरआल चैंपियन ट्राफी पर खालसा कालेज अमृतसर ने कब्जा जमाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:19 PM (IST)
खालसा कालेज अमृतसर व एसडीएसपीएम कालेज फार वूमेन रइया बने चैंपियन
खालसा कालेज अमृतसर व एसडीएसपीएम कालेज फार वूमेन रइया बने चैंपियन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में आयोजित छठे चरण के युवक मेले की ए डिवीजन में ओवरआल चैंपियन ट्राफी पर खालसा कालेज अमृतसर ने कब्जा जमाया है। जबकि बी डिवीजन के मुकाबलों में ओवरआल चैंपियन ट्राफी पर एसडीएसपीएम कालेज फार वूमेन रइया ने जीत का परचम फहराया है। 26 से लेकर 28 नवंबर तक आयोजित जोनल युवक मेले में विभिन्न कालेजों की टीमों ने लगभग 36 के करीब मुकाबलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया है। युवक मेले में विजेता रही टीमों को सम्मानित करने के लिए मुख्य मेहमान के तौर पर डीन अकादमिक प्रोफेसर हरदीप सिंह पहुंचे, जिन्हें डीन विद्यार्थी भलाई प्रो. अनीश दुआ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ए डिवीजन के मुकाबलों में बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन की टीम ने दूसरा व जीएनडीयू कैंपस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि बी डिवीजन के मुकाबलों में शहजादानंद कालेज की टीम ने दूसरा और खालसा कालेज आफ ला की टीम ने तीसरा स्थान पाया है।

तीन से लेकर छह दिसंबर तक आयोजित होने वाले इंटर जोनल युवक मेले संबंधी जानकारी देते हुए प्रो. दुआ ने बताया कि उसमें विभिन्न जोनों की सभी विजेता रही टीमों के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि ए जोन के युवक मेले में विद्यार्थी कलाकारों ने विभिन्न आइटमों में भाग लेकर दमदार कला का लोहा मनवाया है। उसमें समूह शबद, भजन, समूह गायन भारतीय, लोक साज, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रकशन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल नान प्रकशन, क्लासिकल वोकल, पेंटिग आन दा स्पाट, क्ले माडलिग, पोस्टर मेकिग, कोलाज, इंस्टालेशन, आन दा स्पाट फोटोग्राफी, कार्टूनिग, पहरावा परेड, स्किट, मिमिक्री, माइम, एकांगी, वार गायन, कविशरी , लोक गीत, गजल, रंगोली, फुलकारी, मेहंदी, पश्चिमी वोकल सोलो, पश्चिमी इंस्ट्रूमेंटल, पश्चिमी समूह गीत व लोक नाच में गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें उपस्थित दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए।

chat bot
आपका साथी