लक्षणों के पहले सप्ताह रखें अपना ध्यान: डा. राजेश कुमार

लाइफ केयर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर (एमडी) डा. राजेश कुमार का कहना है कि कोविड-19 की महामारी अपना घातक रूप धारण करती जा रही है जिसमें हर रोज हजारों ही नहीं बल्कि लाखों ही विभिन्न आयुवर्ग के लोग महामारी के संक्रमण शिकार हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:41 PM (IST)
लक्षणों के पहले सप्ताह रखें अपना ध्यान: डा. राजेश कुमार
लक्षणों के पहले सप्ताह रखें अपना ध्यान: डा. राजेश कुमार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लाइफ केयर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर (एमडी) डा. राजेश कुमार का कहना है कि कोविड-19 की महामारी अपना घातक रूप धारण करती जा रही है, जिसमें हर रोज हजारों ही नहीं बल्कि लाखों ही विभिन्न आयुवर्ग के लोग महामारी के संक्रमण शिकार हो रहे हैं। संक्रमण से बचने और बचाने के लिए सरकारी गाइडलाइंस की पहल के आधार पर पालना करनी चाहिए, क्योंकि सरकार ने देश की जनता की सुरक्षा को लेकर ही समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करती है, ताकि लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जा सके। डा. राजेश कुमार का कहना है कि कोविड-19 की महामारी के संक्रमण में तीन सप्ताहों का खेल है, जिसमें पहले सप्ताह से ही अपनी सेहत को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले सप्ताह में संक्रमण के लक्षण होने की सूरत में सबसे पहले अपनी जांच करवाकर जरूरी टेस्ट करवाकर रेस्ट करनी चाहिए, जिसमें होम आइसोलेशन के साथ-साथ अस्पताल में दाखिला हो सकता है। संक्रमण की चपेट में आने के पहले सप्ताह में ध्यान रख लिया, तो रिकवरी शीघ्र होती है।यदि संक्रमण के केस में लापरवाही करते हुए दूसरा सप्ताह हो गया, तो डाक्टर को डायग्नोज करते हुए समय निकलने की वजह से देरी हो सकती है। संक्रमण को तीसरा सप्ताह होने पर भगवान ही आपको बचा सकता है। शहर वासियों से अपील है कि संक्रमण से बचने के लिए परमात्मा का ओट आसरा लें। साथ ही साथ शारीरिक दूरी की पालना करते हुए सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें और पौष्टिक आहार लें।

chat bot
आपका साथी