जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने दो घंटे ठप रखीं ओपीडी सेवाएं

सरकारी मेडिकल कालेज व गुरु नानक देव अस्पताल में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने मंगलवार को दो घंटे ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:40 PM (IST)
जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने दो घंटे ठप रखीं ओपीडी सेवाएं
जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने दो घंटे ठप रखीं ओपीडी सेवाएं

जागरण संवाददाता, अमृतसर: सरकारी मेडिकल कालेज व गुरु नानक देव अस्पताल में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों ने सोमवार को पूरा दिन हड़ताल रखी तो मंगलवार को उन्होंने इसका समय कम करते हुए दो घंटे ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया। दोपहर बाहर से दो बजे तक समूह डाक्टर ओपीडी के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान ओपीडी में जांच करवाने आए मरीजों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। हालांकि दो बजे जब धरना समाप्त हुआ तो डाक्टरों ने मरीजों की जांच की।

रेजिडेंट डाक्टर एसोसिशन के अध्यक्ष डा. साहिल कौंडल ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही पीजी नीट की काउंसलिग न करवाई तो वह अगले दिनों में ओपीडी सेवाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। सरकार ने कमेटी तो बनाई, पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सबमिट नहीं की। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में नीट पीजी का एग्जाम होना था, पर कोरोना की वजह से यह सितंबर माह में हुआ। एग्जाम के एक माह बाद यानी अक्टूबर में काउंसलिग हो जानी चाहिए थी। काउंसलिग में देरी होने की वजह से नए डाक्टर नहीं आ रहे। ऐसे में उन पर काम का अत्यधिक बोझ है।

chat bot
आपका साथी