खेलकूद में शामिल होकर नशीले पदार्थों से दूर रहें : डा. अवतार

नशीली दवाओं की लत के खतरे को रोकने के अपने अभियान में अमनदीप अस्पताल एक और पहल के साथ आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:18 PM (IST)
खेलकूद में शामिल होकर नशीले पदार्थों से दूर रहें : डा. अवतार
खेलकूद में शामिल होकर नशीले पदार्थों से दूर रहें : डा. अवतार

अमृतसर (वि.) : नशीली दवाओं की लत के खतरे को रोकने के अपने अभियान में अमनदीप अस्पताल एक और पहल के साथ आया है। थिएटर कलाकार केवल धालीवाल द्वारा 25 सितंबर को ग्राम प्रीत नगर के प्रीत भवन में एक विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सुरिदर पाल सिंह परमार आइजी सीमा रेंज मुख्य अतिथि थे। वहीं गुलनीत सिंह खुराना एसएसपी विशिष्ट अतिथि थे। इस आयोजन का उद्देश्य पंजाब के युवाओं को खेलों में भाग लेने और ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान अमनदीप ग्रुप आफ हास्पिटल्स के चीफ आर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डा. अवतार सिंह ने चुनी हुई टीमों को स्पो‌र्ट्स किट बांटी। वहीं युवाओं को नशे से समाज और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों से भी अवगत करवाया। नशीले पदार्थ जीवन और कई घरों को बर्बाद कर देते हैं। युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन से दूर रखने और उन्हें फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खेलों में शामिल करना महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि डा. अवतार सिंह चिकित्सा जगत में एक जाना-माना नाम हैं। वह न केवल एक महान चिकित्सक हैं, बल्कि एक मानवीय और परोपकारी व्यक्ति भी हैं, जो अपने सेवा कार्यों के माध्यम से कई लोगों की मदद करते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी