दरबार साहिब में दुखभंजनी बेरी के पास स्नान कर रहे जम्मू से आए श्रद्धालुओं के गहने और कपड़े चोरी

जम्मू के उधमपुर जिले से श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकने पहुंचे एक परिवार के सोने के गहने और कीमती सामान दुखभंजनी बेरी के पास से चोरी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:22 PM (IST)
दरबार साहिब में दुखभंजनी बेरी के पास स्नान कर रहे जम्मू से आए श्रद्धालुओं के गहने और कपड़े चोरी
दरबार साहिब में दुखभंजनी बेरी के पास स्नान कर रहे जम्मू से आए श्रद्धालुओं के गहने और कपड़े चोरी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

जम्मू के उधमपुर जिले से श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकने पहुंचे एक परिवार के सोने के गहने और कीमती सामान दुखभंजनी बेरी के पास से चोरी हो गया। परिवार परिक्रमा में स्नान कर रहा था। फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दरबार साहिब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

जम्मू स्थित उधमपुर के टीकरी गांव निवासी रविदर सिंह ने कोतवाली थाने की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई रोमल सिंह और बहन रेखा के साथ मंगलवार को दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे। वह दुखभंजनी बेरी के पास परिक्रमा में अपना सामान रख कर स्नान करने लगे। स्नान के बाद जब वह लौटे तो उनका बैग चोरी हो चुका था। बैग में एटीएम कार्ड, मोबाइल, सोने के गहने, कपड़े और 14 सौ रुपये रखे हुए थे। माथा टेकने आए श्रद्धालु की दरबार साहिब के बाहर से बाइक चोरी

इधर, वाहन चोर गिरोह के सदस्य दरबार साहिब के बाहर से सोमवार की शाम बाइक चोरी कर फरार हो गए। कोतवाली थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अनगढ़ के युवराज सिंह उर्फ बबलू ने कोतवाली थाने की पुलिस को बताया कि वह दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचा था। उसने आटा मंडी के पास बाइक पार्क कर दी और माथा टेकने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी