जत्थेदार मंड ने मांगी माफी, बरगाड़ी मामले में फिर लगाएंगे मोर्चा

श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ध्यान सिंह मंड अपने समर्थकों के साथ रविवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:00 PM (IST)
जत्थेदार मंड ने मांगी माफी, बरगाड़ी मामले में फिर लगाएंगे मोर्चा
जत्थेदार मंड ने मांगी माफी, बरगाड़ी मामले में फिर लगाएंगे मोर्चा

जासं, अमृतसर: कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार के आश्वासन पर बरगाड़ी मोर्चा वापस लेने के मामले में सरबत खालसा की ओर से नियुक्त किए गए श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ध्यान सिंह मंड अपने समर्थकों के साथ रविवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। वहां माथा टेकने के बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। उन्होंने अकाल तख्त साहिब पर अरदास करते हुए कैप्टन सरकार के आश्वासन पर बरगाड़ी कांड के आरोपितों को सजा दिलवाने के आश्वासन के बाद बरगाड़ी मोर्चा उठा लिया था। मोर्चा उठाने को जत्थेदार मंड ने अपनी सबसे बड़ी भूल एलान करते हुए अकाल तख्त साहिब पर अरदास करके माफी मांगी। इसके बाद एलान किया कि आरोपितों को सजाए दिलवाने के लिए वह दोबारा मोर्चें की शुरुआत करेंगे। इसका एलान आने वाले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।

श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह के तीन प्रतिनिधियों ने उनके लगाए मोर्चे में पहुंच कर एलान किया था कि कैप्टन सरकार इस मामले में आरोपितों को सरकार सजा दिलवाएगी। परंतु कैप्टन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और वह आरोपितों को बचाने की कोशिश कर रही है। इसे सिख पंथ सहन नहीं करेगा। इस मामले को लेकर दोबारा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ सरबत खालसा के जरनैल सिंह सखीरा, अमरीक सिंह बल्लोवाल, गुरबिदर सिंह , सुरजीत सिंह, हरबीर सिंह संधू, बाबा नछत्तर सिंह, कश्मीर सिंह, मोहन सिंह, नारायण सिंह, परमजीत सिंह, जसलीन सिंह, बाबा हरबंस सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी