कोरोना की जंग जीतने के लिए वैक्सीन लगावाना जरूरी: आहलूवालिया

कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुकी है। इसके खात्मे के लिए पंजाब सरकार के नियमों के तहत कोरोना वैक्सीन लगवाकर शहर वासियों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:34 PM (IST)
कोरोना की जंग जीतने के लिए वैक्सीन लगावाना जरूरी: आहलूवालिया
कोरोना की जंग जीतने के लिए वैक्सीन लगावाना जरूरी: आहलूवालिया

संवाद सहयोगी, अमृतसर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुकी है। इसके खात्मे के लिए पंजाब सरकार के नियमों के तहत कोरोना वैक्सीन लगवाकर शहर वासियों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। यह शब्द समाज सेवक हरप्रीत सिंह आहलूवालिया ने पत्रकारों से कहे। आहलूवालिया ने कहा कि जैसे खसरा, हेपेटाइटिस बी, चेचक आदि बीमारियों पर समय-समय पर टीकाकरण करके काबू पाया गया है। उसी तरह कोरोना वैक्सीन लगवा कर इस नामुराद बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको कोरोना वैक्सीन की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसके साथ शरीर में इम्युनिटी पावर में बढ़ोतरी होती है। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नवरीत कौर, इंचार्ज पीएचसी वरपाल, सुखविदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी