अध्यापकों को टेक्नोलाजी के साथ अपडेट रहना जरूरी : वीसी

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में वीरवार को एक महीने का फैक्लटी इंडक्शन प्रोग्राम यूजीसी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंट में आनलाइन शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:34 PM (IST)
अध्यापकों को टेक्नोलाजी के साथ अपडेट रहना जरूरी : वीसी
अध्यापकों को टेक्नोलाजी के साथ अपडेट रहना जरूरी : वीसी

जासं, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में वीरवार को एक महीने का फैक्लटी इंडक्शन प्रोग्राम यूजीसी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंट में आनलाइन शुरू किया गया। इसका शुभारंभ वीसी जसपाल सिंह संधू ने किया। इस दौरान वीसी संधू ने कहा कि इस एक महीने के प्रोग्राम के जरिए अध्यापकों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा और साथ ही नई ऊर्जा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को अपने विषय के साथ-साथ टेक्नोलाजी तौर पर भी अपडेट रहना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जीएनडीयू के इस सेंटर की ओर से अपने सफलतापूर्वक 19 प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसका अध्यापकों की ओर से पूरा लाभ उठाया गया था। वहीं प्रो. एसएस बहल ने कहा कि एक अच्छा अध्यापक बनने से पहले खुद अच्छे से सीखने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है। इसलिए इसे एक चुनौती के तौर पर ले जाकर सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अध्यापन के क्षेत्र में आधुनिकता सब से महत्वपूर्ण है और इस पर लगातार काम होना चाहिए है ताकि अपने अध्यापन में सुधार लाया जा सके। एचआरडीसी की डायरेक्टर प्रो. सुधा जितेंद्र ने एक महीने के प्रोग्राम के बारे जानकारी दी और कोर्स में हिस्सा लेने वाले अध्यापकों के बारे बताया। उन्होंने बताया कि यूजीसी-एचआरडीसी, जीएनडीयू देश के 66 ह्यूमन विकास केंद्रो में नंबर एक सेंटर है। इस मौके पर डा. राजबीर भट्टी, प्रो. मनोज कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी