दोस्तों से मिलने का माध्यम है सोशल मीडिया: फरिश्ता

अमृतसर आज हम 21वीं सदी में रह रहे हैं और हर तरफ सोशल मीडिया का ही बोलबाला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:29 AM (IST)
दोस्तों से मिलने का माध्यम है सोशल मीडिया: फरिश्ता
दोस्तों से मिलने का माध्यम है सोशल मीडिया: फरिश्ता

जागरण संवाददाता, अमृतसर

आज हम 21वीं सदी में रह रहे हैं और हर तरफ सोशल मीडिया का ही बोलबाला है। देखने और सुनने में तो यही आता है कि युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया ने बिगाड़ के रख दिया है। जबकि सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जिसके साथ हम उन लोगों से मिल सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं, जिनके विचार और स्वभाव आपस मिलता है। इडियट क्लब की सीनियर उपाध्यक्ष ध्वनि मेहरा के घर उनके वाट्सएप ग्रुप क्लो•ा फ्रेंडस के कलाकारों ने जश्न मनाया। वाट्सएप ग्रुप क्लो•ा फ्रेंडस के कलाकारों द्वारा मनाए गए जश्न में विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार सु¨रदर फरिश्ता उर्फ घुल्ले शाह सहित कई कलाकार शामिल हुए। घुल्ले शाह ने कहा कि दोस्तों से मिलने का माध्यम सोशल मीडिया ही है। इडियट क्लब के अध्यक्ष और अदाकार र¨जदर रिखी इडियट ने कहा कि आज अगर हम पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों को एक ग्रुप में इकट्ठा करके सारी संस्कृति को भी एक प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करने की सोच लेकर चल रहे हैं, तो यह सब सोशल मीडिया की ही देन है। उनके वाट्सएप ग्रुप के एडमिन पठानकोट से विनय जोशी हैं, जोकि करीब 3 साल से इस क्लोज फ्रैंड्स ग्रुप में विभिन्न कलाकारों को जोड़ कर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप की तरफ से मनाए गए जश्न में हिमाचल प्रदेश से शिवानी, पठानकोट से विनय जोशी, संजना जोशी, बॉबी हांडा, जालंधर से दिलबाग ¨सह, परमजीत कौर, चंडीगढ़ से बलजीत कौर, अमृतसर से लतिका अरोड़ा, अर¨वदर ¨सह भट्टी, आरजे उपासना भारद्वाज, आंचल अरोड़ा, सुलेखा मेहरा, कंवलजीत ¨सह, एमएस रंगीला, दीपक मेहरा, नवरूप सलवान, ख्याति मेहरा, सुखमन, निष्ठा, आस्था, धैर्य मेहरा, अर्शदीप ¨सह आदि शामिल हुए हैं। इडियट क्लब की सीनियर उपाध्यक्ष ध्वनि मेहरा ने कहा कि आज हम लोग बिना किसी के एक दूसरे के साथ रिश्ते के इकट्ठे हुए और अब हमें ऐसा लग रहा है कि हमारा नाता तो जन्म-जन्मान्तर का है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी ची•ा का सही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लोगों और सामाज का भला हो सके।

chat bot
आपका साथी