खुले मीटर बक्से दे रहे हादसों को न्योता

सुल्तानविड गांव में कुंडी लगा कर बिजली चोरी करने वालों की चांदी बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:53 PM (IST)
खुले मीटर बक्से दे रहे हादसों को न्योता
खुले मीटर बक्से दे रहे हादसों को न्योता

संवाद सहयोगी, अमृतसर :

सुल्तानविड गांव में कुंडी लगा कर बिजली चोरी करने वालों की चांदी बनी हुई है। सुल्तानविड छह वार्ड पंडोरा पत्ती बेहनीवाल में मीटरों के बक्से खुले होने के कारण बिजली की तारों पर लगी कुंडियां आम ही देखी जा सकती है। जिनके अपने नंगे तारों से कभी भी कोई हादसा हो सकता हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मीटर बॉक्स लंबे समय से खुले हैं। जिससे घरों को जाने वाली बिजली मीटरों के साथ-साथ नंगे तारों के भी जाल में बिछे हुए हैं और ये मीटर बॉक्स दीवारों या पत्थरों के सहारे खड़े किए गए हैं। पावरकाम विभाग के ध्यान न देने के कारण कुछ लोग बिजली चोरी करने के लिए कई तरह के नए तरीके खोज कर बिजली चोरी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पावरकाम विभाग से इन मीटर बाक्सों को बदलने की मांग की ताकि किसी भी तरह का कोई हानी से बचाव के साथ बिजली चोरी को भी रोका जा सके।

पावरकाम विभाग के जेई सुरिदर सिंह ने कहा कि गांव सुल्तानविड में कुछ शरारती लोग विभाग के काम में बाधा डालते है। इससे लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ती है। इलाके में मीटर बॉक्स हटा कर 4 मीटरों वाले बाक्स लगवा कर लोगों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी