पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दिखे घुसपैठिये, पैरों के निशान दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहुंची

भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak Border) पर बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तानी घुसपैठिये देखें। इसके बाद सेे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सीमा पर कंटीली तार के पास पाइप के निशान व लोगों के चलने के निशान देखे गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 09:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 10:05 AM (IST)
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दिखे घुसपैठिये, पैरों के निशान दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहुंची
भारत पाकिस्तान सीमा की फाइल फोटो ।

जेएनएन, अमृतसर। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर स्थित बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट (BOP) राजाताल के पास बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये देखे हैंl बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से कुछ लोग भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। सर्च आपरेशन भी चल रहा है। 

बीएसफ को कंंटीली तारों के पास प्लास्टिक पाइप के निशान और भारतीय क्षेत्र में लोगों के पैरों के निशान मिले हैंl आशंका जताई जा रही है कि बीती सर्द और अमावस की काली रात में घुसपैठियों द्वारा हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाई गई हैl सुरक्षा एजेंसियां मौके पर जांच में जुटी हैं। बॉर्डर पर स्थित घरिंडा इलाके में रहने वाले पुराने तस्करों की सूची खंंगाली जा रही हैl बताया जा रहा है कि बीएसएफ इस बाबत दो एफआइआर दर्ज करवा रही हैl 

यह भी पढ़ें: हरियाणा की कमलेश 62 की उम्र में साइक्लिंग से हुई निरोग, युवाओं सा जोश, मेडलों से भरी झोली

यह भी पढ़ें: पंजाब में आप व कांग्रेस आमने-सामने; आप का आरोप- बिजली खरीद पंजाब ने अडानी ग्रुप से किया समझौता, कैप्टन बोले- केजरीवाल झूठे

chat bot
आपका साथी