14 टीमों ने ढोल की थाप पर पेश किया भंगड़ा

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में मंगलवार को इंटर जोनल युवक मेला शुरू हो गया। इसमें जीएनडीयू से संबंधित 80 कालेजों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:05 AM (IST)
14 टीमों ने ढोल की थाप पर पेश किया भंगड़ा
14 टीमों ने ढोल की थाप पर पेश किया भंगड़ा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में मंगलवार को इंटर जोनल युवक मेला शुरू हो गया। इसमें जीएनडीयू से संबंधित 80 कालेजों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। पहले दिन विभिन्न कालेजों की 14 टीमों ने ढोल की थाप पर भंगड़ा पेश करके शानदार आगाज किया। दस दिसंबर को गिद्दे की धमाल के साथ-साथ मेला नृत्य, संगीत, मंचकला और साहित्यक क्षेत्र से जुड़े इवेंट होंगे। इसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। पहले दिन डीन अकादमिक प्रोफेसर हरदीप सिंह ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। उन्होंने कहा कि उक्त मेले विद्यार्थियों के जीवन में एक अमूल्य हिस्सा होते हैं, जोकि उन्हें भविष्य में एक नेक लीडर, साथी और निरोग मानसिकता वाले इंसान बनाते हैं।

मंगलवार को दशमेश आडिटोरियम में वार गायन, कविशरी, लोक साज के मुकाबले हुए। गुरु नानक भवन आडिटोरियम में समूह शबद, भजन, समूह गायन भारतीय मुकाबले हुए। श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन आडिटोरियम में क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रकशन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल नान प्रकशन के साथ क्लासिकल वोकल के मुकाबले आयोजित हुए।

आज होंगे गीत-गजल के मुकाबले

बुधवार को दशमेश आडिटोरियम में पहरावा प्रदर्शनी, मिमिक्री, क्लासिकल डांस, जर्नल डांस, गुरु नानक भवन में गीत, गजल, लोक गायन व कांफ्रेंस हाल में एलोक्यूशन, डिबेट व आर्किटेक्ट विभाग में पेंटिग आन दा स्पाट, कार्टूनिग, पोस्टर मेकिग, आन दा स्पाट फोटोग्राफी, क्ले माडलिग, कोलाज, इंस्टालेशन के मुकाबले आयोजित होंगे।

chat bot
आपका साथी