गाय से टकराई इनोवा, मौत के मुंह से लौटा परिवार

शहर में घूम रही बेसहारा गायों को निगम प्रशासन ने अभी तक संरक्षण नहीं दिया है जिस कारण हादसे हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 12:01 AM (IST)
गाय से टकराई इनोवा, मौत के मुंह से लौटा परिवार
गाय से टकराई इनोवा, मौत के मुंह से लौटा परिवार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शहर में घूम रही बेसहारा गायों को निगम प्रशासन ने अभी तक संरक्षण नहीं दिया है, जिस कारण हादसे हो रहे हैं। रविवार देर रात किला किला गोबिंदगढ़ और बी ब्लॉक फाटक के बीच सड़क पर खड़ी एक गाय से कार सवार टकरा गया। परिवार तो बाल बाल बच गया, लेकिन गाय की मृत्यु हो गई। खास बात यह है कि इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटें खराब थीं, जिसके कारण अत्यधिक अंधेरा होने की वजह से कार चालक गाय को नहीं देख पाया।

एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन टीम के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। संस्था के अध्यक्ष डॉ. रोहण मेहरा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन इन गायों को संरक्षण नहीं दे रहा। कुछ लोग गायों को अपने घरों में पाल रहे हैं। सुबह दूध दोहने के बाद इन गायों को शहर में खुला छोड़ देते हैं। मृत गाय को आवारा कुत्ते नोंच रहे थे। प्रशासन से हमारी मांग है कि गायों को खुला छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करे। साथ ही बेसहारा गायों के संरक्षण के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। इस अवसर पर अजय शिगारी और टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी