उद्योगपतियों के मिलने लगे बिजली विभाग से जुर्माने के नोटिस

जुलाई में पावरकट के दौरान इंडस्ट्री चलाने वाले लार्ज स्केल उद्योगपतियों को बिजली विभाग की ओर से पैनल्टी के नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:33 PM (IST)
उद्योगपतियों के मिलने लगे बिजली विभाग से जुर्माने के नोटिस
उद्योगपतियों के मिलने लगे बिजली विभाग से जुर्माने के नोटिस

जासं, अमृतसर : जुलाई में पावरकट के दौरान इंडस्ट्री चलाने वाले लार्ज स्केल उद्योगपतियों को बिजली विभाग की ओर से पैनल्टी के नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस तहत फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी को ज्ञापन दिया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री गुरकिरत सिंह कोटली के नाम पत्र लिखकर इस तरफ ध्यान देने और उद्योगपतियों को इन नोटिस से राहत दिलवाने के लिए लिखा है। एसोसिएशन के चेयरमैन कमल डालमिया ने बताया कि एक जुलाई 2021 से 13 जुलाई 2021 तक पावरकाम की ओर से पावर कट किया गया था। इस दौरान बहुत सारे उद्योगपतियों को पावरकाम की ओर से जारी सर्कुलर के बारे में पता नहीं चल पाया था और उन्होंने अपने उद्योग चलाए थे। यह सर्कुलर लार्ज स्केल के लिए जारी हुआ था। उनके पास 100 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन हैं। ऐसे में अब पावरकाम 500 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाकर बिल में भेज रहा है। इसी तहत वीरवार को उनकी एसोसिएशन ने ओपी सोनी के साथ मुलाकात कर अपना ज्ञापन दिया और निवेदन किया है कि यह सारे जुर्माने वापिस लिए जाएं। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को सर्कुलर के बारे पता नहीं चल पाया था, इसलिए जानबूझ कर उद्योग नहीं चलाए गए थे। मौजूदा समय में सरकार को चाहिए कि उद्योग को तेज गति से चलाने के लिए अच्छी पालिसी लागू करे, न कि बिजली विभाग की ओर से लाखों रुपये जुर्माने के नोटिस जारी हो। इस मौके पर दर्शन सिंह गोराया, राजीव कपूर, अविनाश शर्मा व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी