शहर को मल्टीलेयर प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए करवाया सेमिनार

इंडियन पाल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन की तरफ से शहर को मल्टीलेयर प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:25 PM (IST)
शहर को मल्टीलेयर प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए करवाया सेमिनार
शहर को मल्टीलेयर प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, अमृतसर: इंडियन पाल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन की तरफ से शहर को मल्टीलेयर प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए सेमिनार करवाया गया। इसमें पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्था पंजाब प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित हुए।

सोसायटी की तरफ से अशोक सिगला ने बताया कि एसोसिएशन पंजाब के सभी शहरों में नगर निगमों व कौंसिलों के साथ मिलकर मल्टीलेयर प्लास्टिक जिसमें चिप्स के पैकेट, दूध की थैली जैसी अन्य पैकिग शामिल होती है, को उठवाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मल्टीलेयर प्लास्टिक काफी सालों तक गलता नहीं। इसकी वजह से सीवरेज जाम होता है और इसको जलाने से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। इसलिए सोसायटी द्वारा इसे इकट्ठा कर दिल्ली भेज दिया जाता है जहां इसका इस्तेमाल कर तेल निकालने, सड़क बनाने और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है। सोसायटी कूड़ा इकट्ठा करने वालों को पैसे भी देती है और इसे भेजना का खर्च भी उठा रही है। सोसायटी द्वारा इस कार्य को पिछले चार वर्षो से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस मौके हनी सिगला, अमनदीप, विक्की कुमार, विशाल कुमार और बढ़ी संख्या में कूड़ा इकट्ठा करने वाले लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इंडियन पाल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन की ओर से पिछले काफी समय पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। लोगों को इसके प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। उनकी ओर से लोगों को इस अभियान में जोड़ा भी जा रहा है ताकि गुरुनगरी को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी