अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह ने टेका श्री हरिमंदिर साहिब में माथा

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू शुक्रवार श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में तरनजीत सिंह को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:58 PM (IST)
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह ने टेका श्री हरिमंदिर साहिब में माथा
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह ने टेका श्री हरिमंदिर साहिब में माथा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू शुक्रवार श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में तरनजीत सिंह को सम्मानित किया गया।

जगीर कौर ने इस दौरान अमेरिका में रह रहे सिखों के मामलों के सबंध में चर्चा भी की। उन्होंने अमेरिका में सिखों पर होते नस्लीय हमलों के संबंध में बात की। संधू ने कहा कि भारत सरकार पहले ही इस मामले पर गंभीरता से काम कर रही है। भविष्य में भी इस पर काम चलता रहेगा। जगीर कौर ने बताया कि तरनजीत सिंह तेजा सिंह समुद्री के परिवार के वारिस सदस्य है। बीबी जगीर कौर ने तरनजीत सिंह को सिरोपा, एतिहासिक पुस्तकें आदि भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सूचना अधिकारी जसविदर सिंह जस्सी, डा सुखबीर सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी