फ‌र्स्ट रेस्पांडर प्रोग्राम में बच्चों ने सीखे प्राथमिक चिकित्सा के गुर

डायल-108 एंबुलेंस सर्विस द्वारा मंगलवार को अमृतसर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए फ‌र्स्ट रेस्पांडर कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:27 PM (IST)
फ‌र्स्ट रेस्पांडर प्रोग्राम में बच्चों ने सीखे प्राथमिक चिकित्सा के गुर
फ‌र्स्ट रेस्पांडर प्रोग्राम में बच्चों ने सीखे प्राथमिक चिकित्सा के गुर

जासं, अमृतसर : डायल-108 एंबुलेंस सर्विस द्वारा मंगलवार को अमृतसर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए फ‌र्स्ट रेस्पांडर कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर फ‌र्स्ट रेस्पांडर प्रोग्राम के ट्रेनर जसविदर सिंह ने सीआरपी, हार्ट अटैक, ब्लीडिग, फैक्चर, सांप काटने, बेहोशी और हाइपोग्लाइसीमिया जैसी आपातकालीन स्थिति में मरीज को उपचार कैसे दिया जाए, इसकी जानकारी दी। ये सारी जानकारी छात्रों को डेमो के जरिए दिखाई गई। इस मौके पर जिकित्सा हेल्थ प्रोजेक्ट के हेड साकेत मुखर्जी ने कहा कि मानव सिद्धांत के अनुसार सभी को एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। स्कूल में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताना है। प्राथमिक चिकित्सा चोट की गंभीरता को कम करने में मदद करती है और रोगियों कि जान बचने में मददगार होती है। स्कूल जाने वाले छात्र अक्सर चोटों का सामना करते हैं, घावों और प्राथमिक चिकित्सा के ज्ञान से उन्हें अधिक सतर्क रहने में मदद मिलेगी, जिससे वे खुद की और अपने आसपास के लोगो की मदद कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी