साजन की हत्या के मामले में अनुसूचित आयोग के सदस्यों ने शुरू की जांच

साजन के कत्ल संबंधी मिली शिकायत पर आयोग के सदस्यों ने सिविल अस्पताल में अधिकारियों के साथ मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:00 AM (IST)
साजन की हत्या के मामले में अनुसूचित आयोग के सदस्यों ने शुरू की जांच
साजन की हत्या के मामले में अनुसूचित आयोग के सदस्यों ने शुरू की जांच

जासं, अमृतसर : बीते दिनों अनुसूचित जाति के युवक साजन के कत्ल संबंधी अनुसूचित जाति आयोग को मिली शिकायत के आधार पर सदस्य राज हंस और दीपक कुमार वेरका ने वीरवार को सिविल अस्पताल में अधिकारियों के साथ मीटिग की और पूरे मामले बारे जानकारी हासिल की। अनुसूचित जाति आयोग मृतक साजन की पत्नी की ओर से शिकायत दी गई थी। आयोग सदस्य राज हंस ने बताया कि चेयरमैन तेजिदर कौर रीटा के पास शिकायत आई थी। इस पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया और दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई थी। इसी तहत आज वह लोग जांच के लिए यहां पर आए थे। कमिशन की ओर से अलग-अलग अधिकारियों के बयान भी सुने गए। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी रीना ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पति को कुछ लोगों ने मारपीट कर थाने पकड़वा दिया था और पुलिस ने भी उसकी पति की मारपीट कर बाहर फेंक दिया था। इस संबंधी आयोग ने एसीपी को 11 अगस्त 2021 को अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है, ताकि जल्द से जल्द आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जा सके। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट संबंधित डाक्टरों से ली जाएगी

राज हंस ने बताया कि मृतक का सिविल अस्पताल में बनाए गए बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम भी किया गया था। इस संबंधी रिपोर्ट भी संबंधित डाक्टरों से ली जाएगी। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एसीपी रिपू तमान सिंह संधू, जिला भलाई अधिकारी सुशील मन्नन, तहसीलदार लखविदर सिंह, सीनियर मेडिकल अधिकारी चंद्र मोहन, सहायक सिविल सर्जन अमरजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी