जीटी रोड पर अवैध पार्किग बना की जा रही थी वसूली, निगम ने करवाई बंद

जीटी रोड पर अमनदीप अस्पताल के बाहर सरकारी जगह पर अवैध तौर पर वाहन लगवाकर पार्किग फीस वसूली जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:30 AM (IST)
जीटी रोड पर अवैध पार्किग बना की जा रही थी वसूली, निगम ने करवाई बंद
जीटी रोड पर अवैध पार्किग बना की जा रही थी वसूली, निगम ने करवाई बंद

जासं, अमृतसर: जीटी रोड पर अमनदीप अस्पताल के बाहर सरकारी जगह पर अवैध तौर पर वाहन लगवाकर पार्किग फीस वसूली जा रही थी। इस संबंधी सूचना मिलते ही एस्टेट विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और तुरंत पार्किग को बंद करवाया गया। वहीं पार्किग के पैसे वसूल रहे दो कारिदे मौके से फरार हो गए जबकि इनके तीसरे साथी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपित का नाम निखिल जैन है और सुल्तानविड गांव का रहने वाला है।

एस्टेट विभाग के अधिकारी धमेंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर एक पार्षद ने जानकारी दी थी कि अस्पताल के बाहर पार्किग के पैसे वसूले जा रहे हैं। पहले उन्होंने अपने रिकार्ड से वेरिफाई किया तो पता चला कि इस तरह की कोई भी पार्किग अलाट नहीं की गई है। तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की और एक आरोपित को पकड़ लिया जोकि वाहनों की पर्चियां काट रहा था। इसके दोनों साथी मौके से भाग निकले हैं। इस मामले में कानूनी कार्रवाई करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी व्यक्ति के नाम पर कोई पार्किग अलाट नहीं की गई है। ऐसे में अगर कहीं पर कोई पार्किग फीस वसूल करता है तो इस संबंधी तुरंत नगर निगम के एस्टेट विभाग को सूचित किया जाए। 12 में से पांच पार्किग हुई हैं अलाट

नगर निगम की ओर से शहर में कुल 12 पार्किग स्टैंड ई-टेंडर के जरिए अलाट करने के लिए टेंडर डाले गए थे। इनमें से पांच पार्किग स्टैंड को ई-टेडरिग के जरिए अलाटमेंट का प्रस्ताव वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिग में भी पास हो चुका है। जिन लोगों ने टेंडर लगाए थे। उनको अलाटमेंट पत्र जारी करने के लिए अगली कार्रवाई की जा रही है। इन पार्किग की हुई ई-टेडरिग

फायर ब्रिगेड चौंक से लेकर अमनदीप अस्पताल, होटल मयूर से केयरवैल अस्पताल तक, पंडित दीनदयाल उपाध्या मार्केट, गुरु नानक भवन, मछली मंडी और कैरों मार्केट की बोली हो चुकी है। इसके अलावा आरटीओ दफ्तर के बाहर, रानी का बाग, सरूप रानी कालेज से कैंट चौक, कचहरी चौक, नगर निगम रणजीत एवेन्यू, हाल गेट पुरानी सब्जी मंडी, टेलीफोन एक्सचेंज, सेलिब्रेशन माल लिक रोड, कोर्ट रोड ब्रिज साइड, टैंक साइड की ई-आक्शन होनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी