पाक के साथ व्यापार खुला तो 34 देशों के साथ खुल जाएगा व्यापार : सिद्धू

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार खुलना चाहिए। पाक के साथ व्यापार खुलेगा तो 34 देशों के साथ व्यापार भी शुरु हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 03:00 AM (IST)
पाक के साथ व्यापार खुला तो 34 देशों के साथ खुल जाएगा व्यापार : सिद्धू
पाक के साथ व्यापार खुला तो 34 देशों के साथ खुल जाएगा व्यापार : सिद्धू

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार खुलना चाहिए। पाक के साथ व्यापार खुलेगा तो 34 देशों के साथ व्यापार भी शुरु हो जाएगा। 34 देशों के साथ व्यापार पंजाब के लिए प्रगति विकास का एक सबसे बड़ा द्वार है। अगर ऐसा हो जाए तो इस रूट से हिदुस्तान की तरक्की हो जाएगी। इससे बड़ी कोई मार्केट नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता कहते थे कि जिदगी में शार्टकट नहीं है, लेकिन क्रास बार्डर ट्रेड की बात करे तो इसके लिए देशों की सांझ हमारे लिए एक शार्टकट है। हम 6 महीने में 60 साल की तरक्की कर सकते है। उन्होंने कहा कि करतारपुर कारीडोर एक बड़ा प्रगति का मार्ग है। जहाजों के माध्यम से हमारा समान जहां 22 किलोमीटर के रास्ते से जाना चाहिए, लेकिन वह वाया दो हजार किलोमीटर दुबई से जाता है। यह पंजाब को खत्म करने की एक बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि अगर पाक के साथ व्यापार खुल जाता है तो देश का किसान भी खुश होगा और व्यापारी भी खुश होगा। 1700 रुपये की गेहूं का रेट तीन हजार, 3200 वाली बासमाती सात हजार, पांच रुपये किलो वाला मटर 25 रुपये, 22 रुपये का अदरक 150 रुपये का बिकता है। उन्होंने कहा कि अगर 34 देशों का राज्य खुलता है तो हमारी सब्जियां विदेशों में भी जा सकेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से कहा कि व्यापारियों के लिए सिगल विडों सिस्टम शुरु होना चाहिए। ताकि वह एक ही खिड़की पर उनका दस दिनों में ही प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल जाए। उन्होंने सीएम चन्नी से कहा कि अगर सरकार बनानी है तो बिजली फ्री मत दो, लेकिन बिजली 24 घंटे जरुर दे दो। तीन रुपये डोमेस्टिक और पांच से साढ़े पांच रुपये बिजली इंडस्ट्री को दे, तो सरकार उनकी बन जाएगी। व्यापारियों को सिर्फ यही सब चाहिए। वह लोगों की बात करने आए है और उन्हें सब कुछ पता है कि इन लोगों को क्या चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को झूठा कहते हुए कहा कि वह लोगों के साथ झूठे वायदे कर रहा है। वह नई दिल्ली में 12 से 13 रुपये इंडस्ट्री को बिजली दे रहे है। हम इस समय में 9 रुपये दे रहे है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल व्यापारियों से टैक्स लेता है और लोगों को फ्री बिजली दे देता है, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा। यह पंजाब में तो बिल्कुल भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लोगों के साथ झूठे वादे कर रहा है।

chat bot
आपका साथी