फार्म संबंधी परेशानी है तो अधिकारियों से करें संपर्क

पंजाब सरकार द्वारा बिजली बिलों के बकाये माफी करने संबंधी सोमवार को सिटी सर्किल में 1193 उपभोक्ताओं ने अपने बिलों के बकाये संबंधी आवेदन फार्म जमा करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:26 PM (IST)
फार्म संबंधी परेशानी है तो अधिकारियों से करें संपर्क
फार्म संबंधी परेशानी है तो अधिकारियों से करें संपर्क

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा बिजली बिलों के बकाये माफी करने संबंधी सोमवार को सिटी सर्किल में 1193 उपभोक्ताओं ने अपने बिलों के बकाये संबंधी आवेदन फार्म जमा करवाए। जबकि सब अर्बन सर्किल में 2200 आवेदन फार्म जमा हुए हैं, जिन्हें बिजली बिलों के बकाये में माफी मिलेगी। सिटी सर्किल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) अश्विनी कुमार मेहता ने बताया कि सिटी सर्किल में 1193 आवेदन फार्म जमा हुए हैं, जिसमें सिटी सेंटर डिवीजन में 605, सिविल लाइंस डिवीजन में 142, हकीमां गेट डिवीजन में 225 व इंडस्ट्रियल डिवीजन में 221 लोगों ने अपने फार्म जमा करवाए हैं।जबकि सब अर्बन सर्किल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) गुरशरन सिंह खैहरा ने बताया कि बिजली बिलों की माफी के भरे जाने वाले फार्म सभी बिजली घरों के साथ-साथ संबंधित पार्षद संपर्क कर सकते हैं, जोकि पंजाब सरकार की योजना के तहत जनता को बिल्कुल मुफ्त में बिलों की बकाये माफी के फार्म भर कर दे रहे हैं। पिछले दिनों वसूली के साथ फार्म बिकने की सूचनाएं मिली थी, जिसके बाद पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि बिजली घरों के साथ-साथ संबंधित वार्डों में आयोजित होने वाले कैंपों में योजना के तहत मुफ्त में फार्म हासिल करके भरवाए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी