उद्योगपतियों की समस्या हल न हुई तो सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे: अग्रवाल

लगातार सरकार की अनदेखी झेल रहे उद्योगपतियों ने जल्द ही मोर्चा खोलने का मन बना लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:00 AM (IST)
उद्योगपतियों की समस्या हल न हुई तो सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे: अग्रवाल
उद्योगपतियों की समस्या हल न हुई तो सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे: अग्रवाल

जासं, अमृतसर : लगातार सरकार की अनदेखी झेल रहे उद्योगपतियों ने जल्द ही मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। क्योंकि कभी बिजली कट, लेबर की कमी, टैक्स में राहत न मिलना, बिजली के फिक्स चार्जेस आदि को लेकर कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लेकिन सरकार की ओर से कोई भी राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में उद्योगपतियों को चिता सता रही है कि इस माहौल में वह लोग अपने उद्योग को पटरी पर कैसे लेकर आएं। इस संबंधी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के उप-प्रधान रंजन अग्रवाल की की ओर से अलगह-अलग व्यापारिक संगठनो के साथ चर्चा की गई। अग्रवाल ने बताया कि सरकार की ओर से लगातार की जा रही अनदेखी के कारण भविष्य में उद्योग को बचाने की चिता सता रही है। अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए जल्द ही सभी एसोसिएशन के साथ मिलकर योजना तैयार की जाएगी। रंजन अग्रवाल ने बताया कि उनकी बहुत सारी मांगे है। जिस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उद्योगपतियों को कुछ भी राहत नहीं दी गई। इस कारण उद्योग को चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। उनकी तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि कोविड के दौरान लगाए गए बिजली के फिक्स चार्जेस हटाए जाएं और साथ ही वायदे के मुताबिक सस्ती बिजली मुहैया करवाई जाए। इसके अलावा भी उनके बहुत सारी अन्य मुद्दे है। जिस पर जल्द ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना होगा।

chat bot
आपका साथी