दो दिनों में निगम के खजाने में आए 52 लाख रुपये, टारगेट 42 करोड़ रुपये

नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग की ओर से रिकवरी करने के लिए लगातार जोर-अजमाइश दिखाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:58 PM (IST)
दो दिनों में निगम के खजाने में आए 52 लाख रुपये, टारगेट 42 करोड़ रुपये
दो दिनों में निगम के खजाने में आए 52 लाख रुपये, टारगेट 42 करोड़ रुपये

जागरण संवाददाता, अमृतसर: नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग की ओर से रिकवरी करने के लिए लगातार जोर-अजमाइश दिखाई जा रही है। टैक्स रिकवरी का दबाव बढ़ा तो शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन भी सुबह 10 से शाम चार बजे तक टैक्स जमा करवाने वाली विडो को ओपन रखा जा रहा है, क्योंकि छह महीने का समय बीतने पर विभाग अभी तक अपने कुल टारगेट का मात्र 32 प्रतिशत ही इक्ठ्ठा कर पाए हैं।

ऐसे में अब जैसे-तैसे कर किसी तरह से टारगेट को अचीव करने की कोशिश हो रही है। हालांकि विभाग के अधिकारी यही दावा कर रहे है कि दिसंबर महीने तक वह कुल टारगेट का 60 से 70 प्रतिशत तक अचीव कर लेंगे। मगर पिछले कुछ सालों के आंकडे़ देखे जाएं तो पता चलेगा कि प्रापर्टी टैक्स विभाग कभी भी 50 से 55 प्रतिशत ही टारगेट को पूरा कर पाया है। 30 तक 10 प्रतिशत रिबेट, रविवार को जुटाए 13.10 लाख रुपये

प्रापर्टी टैक्स अदा करने के लिए 30 सितंबर तक 10 प्रतिशत की रिबेट दी जा रही है। ऐसे में लोग भी ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश में है। इस कारण रविवार को भी विडो खुली तो 350 के करीब रसीद काटी गई। जिससे निगम के गल्ले में 13 लाख 10 हजार रुपये का रेवेन्यू इक्ठ्ठा हुआ। वहीं शनिवार को भी 1000 के करीब रसीद काटी गई थी। जिससे 39 लाख 27 हजार रुपये इक्ठ्ठा हुए थे। फोकल प्वाइंट पर भी कैंप लगाकर तीन लाख हुई टैक्स इक्ठ्ठा

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नगर निगम के सहयोग के साथ प्रापर्टी टैक्स का कैंप लगवाया। इसमें 100 के करीब लोगों ने अपना प्रापर्टी टैक्स जमा करवाया। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जारी रहा। एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला ने बताया कि कैंप के दौरान विभाग को करीब तीन लाख रुपये का टैक्स इक्ठ्ठा हुआ। उन्होंने कहा कि उद्योगपति हर तरफ से सरकार का सहयोग देने को तैयार है। लेकिन सरकार और निगम को भी चाहिए कि फोकल प्वाइंट पर उद्योगपतियों को जिन समस्याओं का सामना करना पडता है। उनका हल करवाया जाए। इस मौके पर चरणजीत शर्मा, सुभाष अरोड़ा, नवल गुप्ता, विजय अग्रवाल, हीरालाल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी