बैंक की तिजोरी नहीं टूटी तो ठेके से चुराई शराब

अज्ञात चोरों ने शनिवार रात मजीठा थाना अंतर्गत सिडीकेट बैंक के ताले तोड़कर तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 04:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 04:30 AM (IST)
बैंक की तिजोरी नहीं टूटी तो ठेके से चुराई शराब
बैंक की तिजोरी नहीं टूटी तो ठेके से चुराई शराब

संवाद सहयोगी, अजनाला : अज्ञात चोरों ने शनिवार रात मजीठा थाना अंतर्गत सिडीकेट बैंक के ताले तोड़कर तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की। नाकाम रहने पर चोरों ने पास ही स्थित शराब के ठेके के ताले तोड़कर शराब चोरी कर ली। मजीठा रोड स्थित ग्रीन फील्ड निवासी कर्म शर्मा ने बताया कि वह सिडीकेट बैंक सोहियां कलां में मैनेजर हैं। बीते दिन वह स्टाफ के साथ बैंक बंद करके घर चला गया। प्रात: उन्हें पता चला कि चोरों ने बैंक के ताले तोड़ चोरी की कोशिश की हैं। जब वह बैंक पहुंचे तो देखा कि अज्ञात चोरों ने बैंक के मेन कैंची गेट के ताले तोड़ने के बाद शटर तोड़ स्ट्रांग रूम में पड़ी तिजोरी तोड़ने के कोशिश की हैं, लेकिन वह नाकाम रहे। इस उपरांत अज्ञात चोरों ने बैंक के पास स्थित शराब के ठेके के ताले तोड़ वहां से चार पेटी शराब, बीयर की बोतलें चुरा ली। जांच अधिकारी मजीठा के एएसआइ मुख्तयार सिंह ने बताया कि कुल तीन चोर चोरी करने आए थे, जिनमें से एक बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं। फिलहाल केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही हैं। एक किलो चरस के साथ काबू

वहीं अमृतसर में सीआइए स्टाफ ने शहर में चरस का कारोबार करने के आरोप में एक तस्कर को रविवार की रात गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक किलो चरस बरामद की गई है। पकड़े गए युवक की पहचान न्यू गोल्डन एवेन्यू निवासी अमित कुमार के रूप में बताई है। बताया जा रहा है कि आरोपित शहर के कई हिस्सों में चरस की खेप पहुंचा रहा था।

chat bot
आपका साथी