सेमीनार में नॉर्थ इंडिया के डॉक्टरों किए रेडियोलॉजी पर विचार

अमृतसर इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमे¨जग एसोसिएशन (आईआरआईए) द्वारा पंजाब स्टेट चैप्टर का दूसरा राष्ट्रीय सेमिनार श्री गुरु रामदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:59 PM (IST)
सेमीनार में नॉर्थ इंडिया के डॉक्टरों किए रेडियोलॉजी पर विचार
सेमीनार में नॉर्थ इंडिया के डॉक्टरों किए रेडियोलॉजी पर विचार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमे¨जग एसोसिएशन (आईआरआईए) द्वारा पंजाब स्टेट चैप्टर का दूसरा राष्ट्रीय सेमिनार श्री गुरु रामदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में आयोजित हुआ। डा. अमृता राणा और डा. अनिरुद्ध कपूर साहित डा. कमलेश गुप्ता, डा. सीएल ठुकराल, डा. अमनदीप ¨सह, डा. विजेंद्र अरोड़ा और डा. कुंवरपाल ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में रेडियोलॉजी की नई तकनीकों विचार विमर्श किया गया। नॉर्थ इंडिया के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से 250 के करीब डेलिगेट्स ने भाग लिया। द एडिटर इन चीफ ऑफ द इंडियन जर्नल आफ रेडियोलॉजी एंड इमे¨जग से डा. ब्रिगेडियर चंद्रमोहन ने भी सेमिनार में अपने विचार पेश किए। इस मौके डा. वीपी लखनपाल, डा. कुलवंत ¨सह देद, डा. जयाराज गो¨वदाराज, डा. संजय छिब्बर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी