बैठक में उठाया कुलियों को वेतन न मिलने का मुद्दा

। इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) अटारी में काम करते आ रहे 1433 कुलियों के आमंत्रण पर अल्पसंख्यक लोक भलाई संस्था के प्रधान सतनाम सिंह गिल व उसके साथियों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:44 AM (IST)
बैठक में उठाया कुलियों को  वेतन न मिलने का मुद्दा
बैठक में उठाया कुलियों को वेतन न मिलने का मुद्दा

संवाद सूत्र, अटारी

इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) अटारी में काम करते आ रहे 1433 कुलियों के आमंत्रण पर अल्पसंख्यक लोक भलाई संस्था के प्रधान सतनाम सिंह गिल व उसके साथियों ने बैठक की।

इस बैठक में कुलियों के प्रतिनिधि मंडल में माइकल, गुरसाहिब सिंह, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह, अनिल कुमार, हीरा सिंह, अमन सिंह आदि ने संस्था की टीम के साथ मुलाकात के दौरान केंद्रीय वेयर हाउस कारपोरेशन के प्रबंधकीय स्टाफ व ठेकेदार की ओर से पिछले माह का वेतन बैंक खातों में न डालने का मुद्दा उठाया। सतनाम सिंह गिल ने आश्वासन दिया कि वेतन उन्हें जल्द दिलाया जाएगा। इस अवसर पर विरसा सिंह, मंदीप सिंह, लखविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी