ब्याज पर दिए पैसे नहीं लौटाए, धमकियां से आहत दुकानदार ने की आत्महत्या

ब्याज पर दिए पैसे वापस न कर पाने के कारण साहूकार की ओर से दी गई धमकियों से आहत होकर दुकानदार ने सल्फास की गोलियां निगल आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 02:00 AM (IST)
ब्याज पर दिए पैसे नहीं लौटाए, धमकियां से आहत दुकानदार ने की आत्महत्या
ब्याज पर दिए पैसे नहीं लौटाए, धमकियां से आहत दुकानदार ने की आत्महत्या

संस, अजनाला: ब्याज पर दिए पैसे वापस न कर पाने के कारण साहूकार की ओर से दी गई धमकियों से आहत होकर दुकानदार ने सल्फास की गोलियां निगल आत्महत्या कर ली। लोपोके पुलिस ने साहूकार गांव वैरोके निवासी मनजिदर सिंह पर मामला दर्ज किया है। लोपोके निवासी हरपाल सिंह की बेटी दलबीर कौर ने लोपोके पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका पति हरपाल सिंह गांव में दुकान करता था। आर्थिक मंदी के चलते उसने मनजिदर सिंह से 20 हजार रुपये डेलीबेस ब्याज पर लिए थे लेकिन पति के बीमार होने के कारण वह पैसे नहीं लौटा पाए। दलबीर कौर के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे वह पति हरपाल के साथ उनकी दवा लेने के लिए जा रही थी। रास्ते में मनजिदर ने उन्हें रोक कर गाली गलौज किया। इससे हरपाल डिप्रेशन में आ गया और घर लौट कर उसने सल्फास की गोलियां निगल ली। उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआइ अंग्रेज सिंह ने बताया कि मनजिदर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हरपाल के शव का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी