हिदू सत्कार कमेटी व हिदू संघर्ष सेना ने शहीद चंद्र शेखर का जन्म दिवस मनाया

हिदू सत्कार कमेटी व हिदू संघर्ष सेना की ओर से प्रधान अरुण कुमार पोपा की अध्यक्षता में लोहगढ़ चौक में पंडित चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:20 PM (IST)
हिदू सत्कार कमेटी व हिदू संघर्ष सेना ने शहीद चंद्र शेखर का जन्म दिवस मनाया
हिदू सत्कार कमेटी व हिदू संघर्ष सेना ने शहीद चंद्र शेखर का जन्म दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, अमृतसर : हिदू सत्कार कमेटी व हिदू संघर्ष सेना की ओर से प्रधान अरुण कुमार पोपा की अध्यक्षता में लोहगढ़ चौक में पंडित चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। पंडित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके संकल्प लिया गया कि नौजवानों को देश भक्ति के साथ जोड़ा जाए तथा समाज में फैली हुई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए नौजवान पीढ़ी अपनी आवाज बुलंद करें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पोपा ने कहा कि पंडित चंद्रशेखर आजाद बचपन से ही क्रांतिकारी थे उनकी सोच हमेशा देश प्रति समर्पित रही है। आज समाज में कई देश विरोधी ताकतें अपनी आवाज बुलंद कर रही है जिसको रोकना नौजवानों का कार्य है। उनका संगठन हिदू संघर्ष सेना इस कार्य के लिए तैयार है तथा घर घर जाकर नौजवानों को जागृत कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन योगेश महाजन, सोनी पहलवान, अजय शर्मा, बृजेश कुमार, लकी शर्मा, विशाल कपूर, शिवा, संजय सोनी, बसंत सोनी, रजिदर पाल शर्मा, कैलाश, साहिल कुमार व अन्य सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर लोगों को मिठाइयां भी बांटी गई।

chat bot
आपका साथी