60 से अधिक धार्मिक स्थानों पर लग रही हाई मास्ट लाइटें : मलिक

राज्यसभा सदस्य व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने गुरुद्वारा साहिब श्री छेवीं पातशाही रंजीत एवेन्यू के बाहर लगी हाई मास्क लाइट का शुभारम्भ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:13 PM (IST)
60 से अधिक धार्मिक स्थानों पर लग रही हाई मास्ट लाइटें : मलिक
60 से अधिक धार्मिक स्थानों पर लग रही हाई मास्ट लाइटें : मलिक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : राज्यसभा सदस्य व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने गुरुद्वारा साहिब श्री छेवीं पातशाही रंजीत एवेन्यू के बाहर लगी हाई मास्क लाइट का शुभारम्भ किया। मलिक ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब एक पवित्र धार्मिक स्थल है व यहां लाखों श्रद्धालु आते है। गुरुद्वारा से उनकी आस्था बचपन से जुड़ी हुई है। उन्होंने सांसद निधि कोष से यह लाइटें लगवाई हैं। गुरुद्वारा साहिब के निकट ओपन जिम, प्ले स्टेशन व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी फैसला किया। मलिक ने कहा कि शहर के श्री दुग्र्याणा मंदिर, गुरुद्वारा श्री शहीदां साहिब, शिवाला बाग भाइयां, भद्रकाली मंदिर, माता मंदिर माडल टाउन, बिजली पहलवान मंदिर, डेरा बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले, केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर, भगवान रविदास मंदिर सहित साठ धार्मिक स्थलों के समीप भी हाई मास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। अमृतसर में 2000 करोड़ की लागत से विकास करवाया है। इस अवसर पर बिक्रमजीत सिंह बाजवा, मनदीप सिंह मन्ना, हरविदर सिंह संधू, बलकार सिंह, हरभजन सिंह, हरसिमरन सिंह, अरविदर सिंह राजू, विकास नारंग, सरबजीत सिंह संधू, जसपाल सिंह, परमिदर पाल सिंह उमेश सरीन, बलराज हुंदल, संदीप शिगारी व अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी