जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स में हाई एंड जाब व स्व रोजगार मेला सात को : डीसी

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत स्थापित किए गए रोजगार ब्यूरो की तरफ से सात दिसंबर 2021 को जिला प्रबंधकीय कंाप्लेक्स में हाई एंड जाब व स्व रोजगार लोन मेला लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:01 PM (IST)
जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स में हाई एंड जाब व स्व रोजगार मेला सात को : डीसी
जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स में हाई एंड जाब व स्व रोजगार मेला सात को : डीसी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत स्थापित किए गए रोजगार ब्यूरो की तरफ से सात दिसंबर 2021 को जिला प्रबंधकीय कंाप्लेक्स में हाई एंड जाब व स्व रोजगार लोन मेला लगाया जा रहा है। इस हाइ एंड जाब मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों की ओर से आवेदकों को कम से कम 2.40 लाख रुपये सालाना वेतन का पैकेज आफर किया जाएगा। इस जाब मेले में जिले की मशहूर कंपनियां बायजूस, आइसीआइ बैंक, एनआइआइटी सैमसंग, जस्ट डायल, एसजीएनआइ, आइसीआइसीआइ लोबांड और एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस की कंपनियां हिस्सा लेंगी। जाब मेले में कम से कम 20 हजार रुपये प्रति महीने से लेकर 45 हजार तक वेतन वाले पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा स्व रोजगार से संबंधित विभाग लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र, डेयरी डेवेल्पमेंट, मच्छली पालन, एससी कार्पोरेशन, बैंकफिको, ग्रामीण बैंक, वेरका मिल्क प्लांट और कामन सर्विस सेंटर के नुमाइंदे भी हिस्सा लेंगे। स्व रोजगार संबंधी लोन मेले के चाहवान आवेदकों से आवेदन लिए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने युवाओं को अपील की कि वह इस रोजगार मेले में हिस्सा लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस सबंधी अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरों के हेल्पलाइन नंबर 9915789068 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी