केंद्रीय जेल में तस्करों तक पहुंच रही हेरोइन व मोबाइल फोन

केंद्रीय जेल फताहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच भी तस्कर कैदियों तक हेरोइन व मोबाइल फोन पहुंचा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 12:03 AM (IST)
केंद्रीय जेल में तस्करों तक पहुंच रही हेरोइन व मोबाइल फोन
केंद्रीय जेल में तस्करों तक पहुंच रही हेरोइन व मोबाइल फोन

जासं, अमृतसर : केंद्रीय जेल फताहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच भी तस्कर कैदियों तक हेरोइन व मोबाइल फोन पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने सर्च के दौरान दो कैदियों से नौ ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन, एक बैटरी और एक डाटा केबल बरामद की है। असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट बहादुर सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह जेल में चेकिग कर रहे थे, जब वह बैरक नंबर सात के कमरा नंबर दो में पहुंचे तो वहां पर कैदी दलजीत सिंह निवासी मेन बाजार गुज्जरपुरा के कब्जे से एक मोबाइल फोन और नौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी तरह कैदी दविदर सिंह निवासी मानांवाला चाट्टीविड के कब्जे से एक कीपैड फोन, एक बैटरी और एक डाटा केबल बरामद हुई। थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने दोनो कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी

सुल्तानविड निवासी सरवण सिंह ने आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी मारने वाले चार लोगों विरुद्ध केस दर्ज करवाया है। थाना सदर के एएसआइ मुख्तार सिंह ने बताया कि जसमीत सिंह, उसके पिता कश्मीर सिंह, मां मंजीत कौर निवासी जुझार सिंह एवेन्यू अमृतसर व मनमीत सिंह निवासी-56 चेवीएयट डवाइन ट्रगन्या (विक्ट्रोया) ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दस लाख की राशि ली। सरवण सिंह ने इस बाबत 27 अगस्त को शिकायत नंबर-4622 दी, जिसकी जांच के बाद थाना सदर में आरोपितों विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। पानी की निकासी बंद करने पर केस

गांव माड़ी गौड़ सिंह निवासी पूर्व सरपंच प्रेमजीत सिंह ने पानी के निकास में बाधा डालने वाले चार लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना भिखीविड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भंट्टी ने बताया कि पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित करके सीवरेज के पानी का निकास किया जा रहा था, जिसमें नंबरदार मंजीत सिंह, लखविदर सिंह, गुरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने बाधा डाल दी। उनके विरुद्ध थाना भिखीविड में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी