दूध, दही, पनीर, खोया व मिठाईयों के 17 सैंपल भरे

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर सेहत विभाग की टीम ने तंदुरूस्त पंजाब मिशन के तहत डेयरियों व ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:30 PM (IST)
दूध, दही, पनीर, खोया व मिठाईयों के 17 सैंपल भरे
दूध, दही, पनीर, खोया व मिठाईयों के 17 सैंपल भरे

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

सेहत विभाग की टीम ने तंदुरूस्त पंजाब मिशन के तहत डेयरियों व मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने इस दौरान दूध, दही, पनीर, खोया व अलग-अलग मिठाईयों के 17 सैंपल भरे। विभाग द्वारा सेंपल टे¨स्टग के लिए खरड़ लेबोरटरी भेज दिए गए है। जिला सेहत अधिकारी डा. लखबीर ¨सह भागोवालिया ने कहा कि गांव चब्बा, सुल्तान¨वड रोड आदि जगहों पर स्थित डेयरियों व मिठाईयों की दुकानों से खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे गए है। पंजाब सरकार द्वारा तंदरूस्त पंजाब मिशन के तहत मिलावटखोर जिले में अंडरग्रांउड हो गए है तथा वह अब विभाग की सख्ती कारण अपना गलत कार्य छोड़ने के लिए मजबूर हो गए है। डा. भागोवालिया ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी हालत में बर्दाशत नही की जाएगी तथा छापेमारी अभियान ओर तेज किया जाएगा। इस मौके फूड इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी