हवारा कमेटी 24 को मनाएगी विश्वासघात दिवस, हेरिटेज स्ट्रीट में जुटेंगे

जत्थेदार जगतार सिंह हवारा कमेटी की ओर से 24 सितंबर को विश्वासघात दिवस के रूप में रोष दिवस आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:00 PM (IST)
हवारा कमेटी 24 को मनाएगी विश्वासघात दिवस, हेरिटेज स्ट्रीट में जुटेंगे
हवारा कमेटी 24 को मनाएगी विश्वासघात दिवस, हेरिटेज स्ट्रीट में जुटेंगे

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जत्थेदार जगतार सिंह हवारा कमेटी की ओर से 24 सितंबर को विश्वासघात दिवस के रूप में रोष दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। भविष्य में हर वर्ष 24 सितंबर को सिख पंथ इस दिन को विश्वाघात दिवस के रूप में याद करेगी।

हवारा कमेटी के नेताओं प्रो. बलजिदर सिंह, महांबीर सिह, भूपिदर सिंह पहलवान, सुखराज सिह वेरका और दिलशेर सिंह ने कहा कि आज से करीब छह वर्ष पहले 24 सितंबर को अकाली दल बादल के नेताओं की ओर से पंथक सिद्धांतों के साथ विश्वासघात किया गया था। अकाली दल बादल ने डेरा सिरसा के मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह को अकाल तख्त साहिब से बिना माफी मांगे ही माफ किए जाने की घटना को अंजाम दिया था। इसके लिए बादल परिवार ने तख्त साहिबों के जत्थेदारों को चंडीगढ़ स्थित अपनी रिहायश पर बुलाकर डेरा मुखी को माफ करने की हिदायतें दी थी। डेरा मुखी को राजनीतिक दबाव व वोट बैंक के लिए सिख पंथ के साथ विश्वासघात करके माफी दे दी गई थी। इसलिए हवारा कमेटी ने इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में हर साल मनाने का फैसला लिया है। इस बार 24 सितंबर को गुरुद्वारा सारगाढ़ी के सामने विरासती मार्ग में संगठन की ओर से अन्य सिख संगठनों के सहयोग से विशाल इकट्ठ किया जाएगा। हवारा कमेटी की ओर से सभी अकाल तख्त साहिब को समर्पित संगठनों से अपील की गई है कि वह इस दिन इस कार्यक्रम में शामिल हों ताकि सिख कौम को अगला नया प्रोग्राम दिया जा सके। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी जसपाल सिंह, बलदेव सिह नवां पिड, सुखेदव सिंह, बलजीत सिंह व गुरमीत सिंह बब्बर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी