गुरु का स्थान भगवान के समान होता है : शशि कोमल

आर्य समाज बाजार श्रद्धानंद में गुरु पूर्णिमा व सावन के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:00 PM (IST)
गुरु का स्थान भगवान के समान होता है : शशि कोमल
गुरु का स्थान भगवान के समान होता है : शशि कोमल

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आर्य समाज बाजार श्रद्धानंद में गुरु पूर्णिमा व सावन के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। आर्य समाज के अध्यक्ष शशि कोमल ने सभी आए सदस्यों को गुरु पूर्णिमा व सावन की बधाई देते हुए कहा कि गुरु का स्थान भगवान के समान होता है। गुरु के मार्गदर्शन से ही जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। सावन मिलन के महत्व के संबंध में बताते हुए कहा कि हिदू धर्म में सावन मास का खास महत्व है। सावन का महीना विशेष रूप से भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह का भगवान शिव के भक्तों को बहुत दिनों से इंतजार रहता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से वे अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं व भक्तों को मनवांछित वरदान देते हैं।

शशि कोमल ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। सभी को सेहत विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर महासचिव पवन टंडन, संजय गोस्वामी, बलराज जुली, विद्यासागर, प्रिसिपल मनमीन कौर, बबलू महाजन, गीता मेहता, सुखजीत कौर, सोनिया, पंडित सिकंदर, तेज नारायण, निरजन व आर्य समाज के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी