बुधवार खुलेंगे जिम व योगाश्रम, तैयारियां हुई मुकम्मल

विश्व भर में चल रही कोविड-19 की महामारी में अनलॉक-तीन के तहत लगभग चार महीनों के बाद बुधवार को शहर में जिम और योगाश्रम खुलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:39 PM (IST)
बुधवार खुलेंगे जिम व योगाश्रम, तैयारियां हुई मुकम्मल
बुधवार खुलेंगे जिम व योगाश्रम, तैयारियां हुई मुकम्मल

जागरण संवाददाता, अमृतसर : विश्व भर में चल रही कोविड-19 की महामारी में अनलॉक-तीन के तहत लगभग चार महीनों के बाद बुधवार को शहर में जिम और योगाश्रम खुलेंगे। इसके लिए जिम व योगाश्रम के संचालकों ने तैयारियों के चलते मंगलवार को जिम में लगे सामान के साथ-साथ हॉल को सैनिटाइज करवाया, ताकि जिम व योगाश्रम में आने वाले लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके। सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक जिम और योगाश्रम के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था को जरूरी ठहराया गया है। मास्क या फेस कवर पहनने वाले व्यक्ति को ही प्रवेश देने के लिए निर्देश हैं। जिम में एक्सरसाइज करते समय शारीरिक दूरी की पालना करते हुए मास्क या फेस शिल्ड पहनना जरूरी है। सरकार का देर से लिया सही फैसला

माल रोड स्थित इम्प्लस फिटनेस जिम के संचालक वरुण शर्मा का कहना है कि सरकार ने जिम खोलने के लिए जारी निर्देश सराहनीय है। लगभग चार महीनों से बंद पड़े जिमों में रौनक आएगी। गाइडलाइंस का पालन होगा। पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन यानि सेचुरेशन लेवल की जांच करवाना आसान नहीं है, क्योंकि बायोमीट्रिक मशीन पर अलग-अलग व्यक्तियों का स्पर्श घातक साबित हो सकता है। 12 साल से कम आयु के लोग नहीं होंगे प्रवेश

योग सोसायटी आफ अमृतसर के महासचिव व इंटरनेशनल योगा कोच नरपिदर सिंह का कहना है कि सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक 12 से लेकर 60 साल तक के व्यक्तियों को ही योग क्लासों में प्रवेश होने दिया जाएगा। इसके लिए सभी लोगों को सूचित कर दिया गया है। योग करने के लिए आने वाले लोग अपने मुंह पर मास्क या फेस शील्ड लगाने के साथ आएं।

chat bot
आपका साथी