पठानकोट में ग्रेनेड हमले के बाद अमृतसर अभेद्य किले में तबदील, बढ़ा पुलिस का पहरा,

पठानकोट में ग्रेनेड हमले के बाद गुरु नगरी में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सारे शहर को अभेद्य किले में तबदील कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 03:00 AM (IST)
पठानकोट में ग्रेनेड हमले के बाद अमृतसर अभेद्य किले में तबदील, बढ़ा पुलिस का पहरा,
पठानकोट में ग्रेनेड हमले के बाद अमृतसर अभेद्य किले में तबदील, बढ़ा पुलिस का पहरा,

जासं, अमृतसर: पठानकोट में ग्रेनेड हमले के बाद गुरु नगरी में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सारे शहर को अभेद्य किले में तबदील कर दिया है। सोमवार की सुबह ही पुलिस ने अन्य शहरों से आने वाले रास्तों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया था। देखते ही देखते सारे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। दोपहर 12 बजे के बाद बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर चेकिग अभियान चलाया गया । बसों और रेल गाड़ियों के अलावा उनमें सवार होने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। इस बीच श्री दरबार साहिब और श्री दुग्र्याणा मंदिर के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त भी मजबूत कर दिए गए। पुलिस का खुफिया तंत्र भी संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सतर्क हो गया। दोपहर तीन बजे रंजीत एवेन्यू, कचहरी चौक, मजीठा रोड, तरनतारन रोड, सुल्तानविड रोड, छेहरटा, नारायणगढ़, पुतलीघर, गेट हकीमां सहित कैंटोनमेंट जोन में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की गई। जनता को किया जागरूक

सोमवार की सुबह शहर में किए गए सुरक्षा बंदोबस्त पर कई लोगों ने पुलिस से सवाल भी किए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आतंकी हमले की आशंका के बारे में जानकारी दी और उन्हें विस्फोटक सामाग्री के बारे में जागरूक भी किया गया। लोगों खासकर बच्चों को बताया गया कि लावारिस टिफिन बम हो सकता है। उसे हाथ नहीं लगाएं। रंजीत एवेन्यू में युवक लिए हिरासत में

पुलिस ने रंजीत एवेन्यू में तफरी करने वाले डेढ़ दर्जन युवकों को कुछ देर के लिए हिरासत में भी लिया। उनकी तलाशी ली गई और घर का पता नोट करने के बाद रिहा कर दिया गया। इसके अलावा रंजीत एवेन्यू, बसंत एवेन्यू और कचहरी चौक के पास अवैध पार्किग में लगे नौ कारों को भी जब्त कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी