एसआइ के परिणाम में गुरमनदीप सिंह राज्य में रहे प्रथम

सेनेटरी इंस्पेक्टर (एसआइ) के परिणाम में माता चरन कौर ग्रुप आफ इंस्टीटयूट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:19 PM (IST)
एसआइ के परिणाम में गुरमनदीप सिंह राज्य में रहे प्रथम
एसआइ के परिणाम में गुरमनदीप सिंह राज्य में रहे प्रथम

जागरण संवाददाता, अमृतसर: आल इंडिया इंस्टीटयूट आफ लोकल सेल्फ गर्वनमेंट के घोषित एक वर्षीय सेनेटरी इंस्पेक्टर (एसआइ) के परिणाम में माता चरन कौर ग्रुप आफ इंस्टीटयूट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंस्टीटयूट की चेयरपर्सन सुखविदर कौर संधू ने बताया कि गुरमनदीप सिंह ने राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है जबकि रमनदीप कौर के साथ-साथ कोमलप्रीत कौर ने क्रमवार दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हालिडे बैच में लखविदर सिंह ने भी पहला स्थान हासिल किया है, जो नगर निगम अमृतसर में बतौर मुलाजिम सेवा निभा रहे हैं। दूसरे स्थान पर अमित कुमार और तीसरे स्थान पर रहे प्रदीप कुमार भी मुलाजिम हैं। इंस्टीटयूट के मैनेजिग डायरेक्टर (एमडी) डा. रंजीत सिंह ने बताया के एसआई की एयरपोर्ट के साथ-साथ आर्मी में भी पोस्टें निकली हैं, जिन्हें अच्छे पैकेज में नौकरी मिलना ही नहीं बल्कि एक आफिसर रैंक भी मिलता है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बाहरवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए जाब मेला लगाया जाएगा, जिसमें पहुंचने वाले लोगों को कोर्स करवाकर आसानी अच्छा वेतन हासिल करने के लिए अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर जालंधर से रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट फायर अधिकारी (एडीएफओ) सतीश कुमार, सुखदेव सिंह, पवनदीप सिंह, लखविदर सिंह, नवदीप कौर, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, कोमल, श्यामला, अनु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी