शहीदी दिवस पर मंजी साहिब दीवान हाल में गुरबाणी कीर्तन

अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नौंवे पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस संगत के सहयोग के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:14 PM (IST)
शहीदी दिवस पर मंजी साहिब दीवान हाल में गुरबाणी कीर्तन
शहीदी दिवस पर मंजी साहिब दीवान हाल में गुरबाणी कीर्तन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नौंवे पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस संगत के सहयोग के साथ मनाया गया। भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी को भी उनके शहीदी दिवस पर याद किया गया। इस संबंध में श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित दीवान मंजी साहिब हाल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।

गुरमति कार्यक्रम के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी भाई निरभै सिंह के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया। अरदास भाई बलजीत सिंह ने की। कथावाचक हरिमित्र सिंह द्वारा पावन हुक्मनामा श्रवण करवाया गया। उन्होंने गुरु साहिब द्वारा दी गई शहादत के इतिहास को संगत के साथ सांझा किया। कहा कि गुरु साहिब जी की शहादत मानवता के लिए एक मार्ग दर्शन है। संगत को गुरमति विचारधारा के साथ जुड़ने व बाणी व बाणा को समर्पित होने का आह्वान किया। इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य भाई अजायब सिंह अभियासी, गुरिदर सिंह मथरेवाल मैनेजर, मलकीत सिंह, निशान सिंह, जगदेव सिंह और काबुल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी