ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने सफाई सेवकों को कंबल बांटे

ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने मकर संक्रांति के मौके पर वीरवार को माल रोड पर लंगर लगाया। एसोसिएशन के प्रधान व भाजपा उपाध्यक्ष हरविदर सिंह संधु के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य व भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 02:00 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 02:00 PM (IST)
ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने सफाई सेवकों को कंबल बांटे
ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने सफाई सेवकों को कंबल बांटे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने मकर संक्रांति के मौके पर वीरवार को माल रोड पर लंगर लगाया। एसोसिएशन के प्रधान व भाजपा उपाध्यक्ष हरविदर सिंह संधु के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य व भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे।

एसोसिएशन के प्रधान संधु ने बताया कि उनके संगठन ने कोविड संकटकाल के दौरान भी जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी। इस अवसर पर सफाई सेवकों तथा जरुरतमंद रिक्शा चालकों को कंबल बांटे, ताकि सर्दी के मौसम में अपना बचाव कर सकें। इस अवसर पर एसोसिएशन की इलेक्ट बाडी के सभी सदस्यों के अलावा उद्योगपति कमल डालमिया, श्याम कपूर, पवन कुमार शर्मा, अजीब सिगारी, अशोक महाजन, गुरप्रीत कटारिया, परमजीत कटारिया और संदीप गुप्ता, एडवोकेट सहित भी उपस्थित थे। केसीजीसी की संस्थाओं में लोहड़ी व माघी सेलिब्रेशन

खालसा कालेज गवर्निग काउंसिल (केसीजीसी) की अगुआई में चल रहे शिक्षण संस्थान खालसा कालेज आफ रंजीत एवेन्यू स्थित एजुकेशन कालेज, खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी, खालसा कालेज आफ एजुकेशन जीटी रोड, खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व खालसा कालेज पब्लिक स्कूल में सर्द ऋतु का पर्व लोहड़ी बड़े उत्साह से मनाई गई। रंजीत एवेन्यू स्थित एजुकेशन कालेज की प्रिसिपल डा. सुरिदरपाल कौर ढिल्लों, इंजीनियरिग कालेज की डायरेक्टर डा. मंजू बाला, एजुकेशन कालेज जीटी रोड की प्रिसिपल डा. हरप्रीत कौर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल निर्मलजीत कौर व पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल एएस गिल ने विद्यार्थियों को लोहड़ी की बधाई दी व माघी मेले के महत्व संबंधी जागरुक किया। उन्होंने कहा कि समय के बदलने के साथ आज कल बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जा रही है जोकि समाज की बदलती सोच को दर्शाती है।

chat bot
आपका साथी