श्री दुग्र्याणा तीर्थ में भगवा चेतना यात्रा का भव्य स्वागत

श्री दुग्र्याणा तीर्थ में वीरवार को भगवा चेतना यात्रा के पहुंचने पर स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:11 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:11 AM (IST)
श्री दुग्र्याणा तीर्थ में भगवा चेतना यात्रा का भव्य स्वागत
श्री दुग्र्याणा तीर्थ में भगवा चेतना यात्रा का भव्य स्वागत

संवाद सहयोगी, अमृतसर : श्री दुग्र्याणा तीर्थ में वीरवार को भगवा चेतना यात्रा के पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह भगवा चेतना यात्रा पटियाला से शुरू होकर सारे पंजाब के सभी जिलों में जाएगी। उसी क्रम में यह भगवा चेतना यात्रा श्री दुग्र्याणा तीर्थ मे पहुंची। श्री दुग्र्याणा कमेटी की ओर से महासचिव व सदस्यों ने यात्रा संचालक महंत रविकांत का स्वागत किया। यह यात्रा समाज में जन जागरण करने व सरकार से मांग की गई है कि पंजाब में हिदू मन्दिर एक्ट बनाया जाए। इस अवसर पर विपिन चोपड़ा, प्रिसिपल धर्मवीर धवन, आदर्श शर्मा, अमित सेठ, पुनीत वर्मा, उपस्थित थे। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस 20 को

श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस 20 जून को मनाया गया जाएगा। इसके साथ ही श्री दुग्र्याणा कमेटी श्री दुग्र्याणा तीर्थ के सामने बनाए गए नए लंगर भवन का भी शुभारंभ करेगी। स्थापना दिवस पर सुबह 10 बजे मंदिर परिक्रमा में रथ यात्रा निकाली जाएगी। शाम छह बजे हरिद्वार की तरह पवित्र सरोवर के चारों ओर दीप प्रज्वलित करके गंगा आरती की जाएगी। शाम को मंदिर परिसर में कीर्तन व आतिशबाजी भी की जाएगी। प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा, महामंत्री अरुण खन्ना ने बताया कि लंगर भवन का कार्य पूरा हो चुका है। लंगर हाल का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी करेंगे। इसके अलावा मंदिर का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। तीर्थ परिसर को रंग बिरंगी लाइटिग के साथ सजाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी